scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने फ्लॉन्ट की ब्रा, सिर पर लगाए इतने पिन्स, देखकर चकराया लोगों का सिर

उर्फी जावेद
  • 1/8

फैशन क्वीन उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस सबसे अलग और अनोखा है. उर्फी हमेशा अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक फैंस के साथ शेयर करके उन्हें इंप्रेस करने के साथ हैरान भी कर देती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपने लुक से हर किसी को क्रेजी कर दिया है.

उर्फी जावेद
  • 2/8

फैशन डीवा उर्फी जावेद का नया लुक देखकर लोगों का सिर चकराने लगा है. लेकिन खास बात यह है कि इस बार उर्फी ने अपने कपड़ों से ज्यादा अपने हेयर स्टाइल पर एक्सपेरिमेंट किया है. 

उर्फी जावेद
  • 3/8

नए पोस्ट में उर्फी जावेद बेहद सिजलिंग लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी ने स्टाइलिश ब्रा को जींस के साथ कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने छोटी क्रॉप टॉप भी पहनी है. उर्फी ने अपने इस लुक के साथ अपने मेकअप को भी खास रखा है. ब्लैक आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक में उर्फी डीवा लग रही हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

उर्फी का लुक तो हमेशा की तरह काफी कमाल का है. लेकिन इस बार उनके लुक से ज्यादा उनके बालों की चर्चा हो रही है. उर्फी ने हेयर पिन्स पर व्हाइट पैंट करके उन्हें अपने पूरे सिर पर लगाया हुआ है. उर्फी का हेयर स्टाइल इतना अनोखा है कि देखने वाले सिर ही घूम जाए. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

उर्फी के इस लुक और हेयर स्टाइल को उनके फैंस तो हमेशा की तरह काफी पसंद कर रहे हैं और उर्फी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. लेकिन कई लोग उर्फी के हेयर स्टाइल को समझ ही नहीं पा रहे हैं.

उर्फी जावेद
  • 6/8

 एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- हेयर स्टाइल किधर है इसमें. एक दूसरे यूजर ने लिखा- हेयर पिन्स की दुकान. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दीदी के सिर पर इतने बाल नहीं है, जितने पिन हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 7/8

उर्फी यूं तो हर बार अपने लुक से कहर ढाती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल से लोगों को क्रेजी कर दिया है. कहना पड़ेगा फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में उर्फी का कोई जवाब नहीं है. 

उर्फी जावेद
  • 8/8

(Photos Credit- Urfi javed Instagram)

Advertisement
Advertisement