scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने स्टॉकिंग्स से बनाया टॉप, DIY वीडियो देख बोला यूजर- एक दिन मनीष मल्होत्रा को पछाड़ोगी

उर्फी जावेद
  • 1/9

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद जो भी पहनती हैं वो OTT होता है. उर्फी का फैशन सेंस जबरदस्त है. लुक्स और क्लोदिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने से वे बिल्कुल नहीं चूकती. अपना स्टाइल स्टेटमेंट उर्फी खुद डिजाइन करती हैं. जिसके DIY वीडियो वो अक्सर इंस्टा पर शेयर कर अपने डिजाइनिंग स्किल्स को दिखाती हैं.

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट वीडियो में स्टॉकिंग्स से टॉप बनाया है. वो भी कोई ऐसा वैसा सिंपल टॉप नहीं. बल्कि ग्लैमरस टॉप बनाया है. जो कि किसी की भी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा दें. 
 

उर्फी जावेद
  • 3/9

उर्फी जावेद ने अपने वीडियो में एक एक स्टेप कर बताया है कि आप भी कैसे इस टॉप को बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपने एक स्टॉकिंग्स लेनी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

उसमें बीच में बड़ा सा होल करना है. दोनों तरफ की एंड साइड्स को कट करना है. एक्स्ट्रा स्लीव्स को कट कर थंब के पास होल करना है. और बन गया आपका स्टनिंग टॉप.

उर्फी जावेद
  • 5/9

है ना बहुत ही आसान. उर्फी जावेद ने ऐसा कमाल पहली बार नहीं किया है. वो अक्सर ही अपने कपड़ों को रीयूज कर कुछ ना कुछ स्टाइल क्रिएट करती रहती हैं. कभी सॉक्स से टॉप बनाती हैं तो कभी स्टॉकिंग्स से.
 

उर्फी जावेद
  • 6/9

उर्फी जावेद का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्टॉकिंग्स से टॉप बनाने के बाद उर्फी जावेद का जो कंप्लीट लुक सामने आया है, वो स्टनिंग है. उन्होंने मल्टीकलर बॉक्सर, ट्यूब क्रॉप टॉप और स्टॉकिंग्स से बना स्किनी टॉप पहना है. 

उर्फी जावेद
  • 7/9

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर लिखता है- एक दिन आप मनीष मल्होत्रा को बीट करेंगी. वाकई उर्फी जावेद के लिए ये बड़ा कॉम्पलिमेंट है. उर्फी के टैलेंट के लोग दीवाने हो गए हैं.

उर्फी जावेद
  • 8/9

दूसरे यूजर्स ने एडोरेबल, वाह, सुंदरी, लेवल टैलेंट जैसे कमेंट्स किए हैं. 1 घंटे के अंदर एक्ट्रेस के इस वीडियो को 97 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उर्फी के आए दिन स्टनिंग और ग्लैमरस लुक्स सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं.
 

उर्फी जावेद
  • 9/9

PHOTOS: urfi javed instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement