scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

2022 में उर्फी जावेद ने किया कमाल, कपड़े छोड़ टेप, पट्टी, मोबाइल से बनाई ड्रेस, किया फ्लॉन्ट

उर्फी जावेद
  • 1/16

उर्फी जावेद के लिए साल 2022 काफी धमाकेदार रहा है. उर्फी ने एक से बढ़कर एक आउट्फिट को पहना और अपने फिगर को फ्लॉन्ट किया है. साल की शुरुआत उन्होंने बिकिनी और रिवीलिंग ड्रेस पहनकर किया था और अंत तक वो टेप, पट्टी, मोबाइल और झाली पर आ गईं.

2022 का अंत जल्द ही होने जा रहा है. ऐसे में हम आपको दे रहे हैं उर्फी जावेद के सबसे यूनीक, क्रेजी और वाइल्ड आउट्फिट्स की... 

पहले शुरुआत कॉटन कैंडी से कर लेते हैं. उर्फी ने अप्रैल में इस ड्रेस को पहनकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो कॉटन कैंडी खा रही थीं. इसके बाद उन्होंने अपनी ड्रेस से कैंडी निकालकर खाना शुरू कर दिया था. उर्फी के इस लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

उर्फी जावेद
  • 2/16

याद है उर्फी जावेद की ये ड्रेस? यही वो येलो ड्रेस है, जिसने सोशल मीडिया पर वॉर शुरू कर दी थी. ये ड्रेस पहनकर उर्फी एक इंटरव्यू के लिए निकली थीं और एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने उन्हें निशाने पर ले लिया था. उर्फी और चाहत के बीच की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

उर्फी जावेद
  • 3/16

इसके साथ ही उर्फी जावेद को 'सेफ्टी पिन' ने बनी इस ड्रेस में देखा गया. ब्लैक बिकिनी पर उर्फी ने इस ड्रेस को पहना था, जिसने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया था.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/16

हालांकि यूजर्स के होश उर्फी जावेद ने अपनी इस ब्लेड से बनी ड्रेस से उड़ाए थे. उन्होंने इस डेडली आउट्फिट को फ्लॉन्ट तो किया ही साथ ही बता दिया था कि वो फैशन के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं.

उर्फी जावेद
  • 5/16

सेफ्टी पिन और ब्लेड के अलावा उर्फी जावेद को ढेरों फूलों वाले आउट्फिट में भी देखा गया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब फूल-पत्ती को छोड़कर उर्फी ने घड़ियां उठा ली थीं. उन्होंने घड़ियों से बनी स्कर्ट पहनी थी.

उर्फी जावेद
  • 6/16

उर्फी जावेद कभी भी ये बात बोलने और जताने में पीछे नहीं रहती हैं कि वो अपनी फेवरेट हैं. अपने इस लुक के साथ उन्होंने एक बार फिर इसी बात को साबित कर दिया था. वो अपनी ही फोटोज से बनी ड्रेस पहनकर सामने आई थीं. 

उर्फी जावेद
  • 7/16

सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के आउट्फिट और लुक्स को काफी पसंद किया जाता है. उनके डेयरिंग अंदाज के कई कायल हैं. लेकिन रोज उर्फी अपने नए-नए अवतारों के लिए ट्रोल भी होती हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें एक बार पत्थर मारने की बात लिखी थी और उर्फी ने पत्थरों से ही ड्रेस बना डाली. 

उर्फी जावेद
  • 8/16

कुछ ना कुछ अलग सोचने वाली उर्फी जावेद ने अपने 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे होने की खुशी में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में उन्हें कांच से बनी ड्रेस पहने देखा गया था. उर्फी ने बताया था कि इस ड्रेस का वजन 20 किलो है और उनकी गर्दन में इससे चोट भी लग गई थी.

उर्फी जावेद
  • 9/16

पत्थर से बना आउट्फिट पहनने के कुछ समय बाद उर्फी जावेद डिस्को बॉल भी बनी थीं. उन्होंने डिस्को लाइट जैसा मास्क पहना था और अपने आउट्फिट में भी ऐसा ही कुछ चिपकाया था.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/16

हैलोवीन 2022 को उरफी जावेद ने किसी ममी से प्रेरित होकर अपने लुक को बनाया था. लेकिन उसे वो अपना 'उर्फी' ट्विस्ट देना नहीं भूलीं. बैन्डेज से उर्फी जावेद ने एक बोल्ड ड्रेस बनाई थी. 

उर्फी जावेद
  • 11/16

इसके बाद आई मोबाइल की बारी. उर्फी जावेद ने ब्लू कलर का खूबसूरत पैंट-सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने शर्ट और टॉप के बजाए दो मोबाइल फोन पहने. जाहिर है यूजर्स का दिमाग इस लुक को देखकर खुल गया था.

उर्फी जावेद
  • 12/16

फिर कुछ दिन उर्फी ने टॉप पहनना ही बंद कर दिया. उन्होंने बिकिनी बॉटम पहने, साथ में शंख पकड़े हुए एक वीडियो शेयर किया. इस लुक ने भी इंटरनेट पर खूब हलचल मचाई.

उर्फी जावेद
  • 13/16

कुछ दिनों पहले उर्फी ने एक तरफ नेट वाली ड्रेस पहनी थी. इस आउट्फिट में एक तरफ से उनका शरीर ढका हुआ था और दूसरी तरफ से रिवीलिंग लुक था.

उर्फी जावेद
  • 14/16

फिर आई टेप की बारी. कपड़े पहनकर और एक्सपेरिमेंट करके जब उर्फी जावेद थाक गईं, तो उन्होंने टेप का सहारा लिया. उर्फी को कुछ दिन पहले ही टेप चिपकाकर पोज करते देखा गया था. 

उर्फी जावेद
  • 15/16

इसके बाद उन्होंने एक रिवीलिंग ड्रेस पहनी, जिसमें चाबी के डिजाइन वाली चेन लगी थीं. सामने से कट वाले इस आउट्फिट में उर्फी काफी कातिलाना लग रही थीं.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 16/16

आखिर में आती है जाली की बारी. उर्फी ये कपड़े पहनकर कहां जाती हैं ये तो नहीं पता. लेकिन उन्हें मुंबई में इस आउट्फिट को पहनकर घूमते देखा गया था. 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और योगेन शाह

Advertisement
Advertisement