scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB OTT: किसी ने पहनी प्लास्टिक आउटफिट, कोई बना गब्बर, कंटेस्टेंट्स की पागलपंती

उर्फी जावेद-निशांत भट्ट-नेहा भसीन
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी में मनोरंजन का हर तड़का नजर आ रहा है. रूठना-मनाना तो चल ही रहा है, साथ ही अब शो में पागलपंती की हद भी देखने को मिलेगी. कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया गया है जिसमें उन्हें एक तय समय सीमा के अंदर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना है. इस टास्क के तहत सभी अपने-अपने स्क‍िल से लोगों को हंसाने में लग जाते हैं. 

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी जावेद ने प्लास्ट‍िक से अपना आउटफ‍िट बनाया है. वे पूरे समय इस आउटफ‍िट को पहन कैमरे के सामने ड्रामा करती नजर आईं. प्लास्ट‍िक वाले इस आउटफ‍िट में उर्फी ने अपना कमाल का डिजाइन‍िंग स्क‍िल दिखाया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

उर्फी जावेद
  • 3/9

उर्फी दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ भी मजेदार कन्वर्सेशन करती नजर आईं. शमिता शेट्टी और राकेश बापट के साथ उनकी बातें हंसा देंगी. वहीं नेहा भसीन के साथ भी उर्फी की मस्ती नजर आई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

एक बार को उर्फी इस आउटफ‍िट में परेशान भी होती दिखीं, लेक‍िन यहां भी वे सभी का अटेंशन खिंचती नजर आईं. वे कैमरे से बात करती हैं और कहती हैं- बिग बॉस के साथ 14 साल से मेरा अफेयर चल रहा है. और जबसे मैं यहां आई तबसे बिग बॉस ने भी मुझे हिंट देना शुरू कर दिया था. कभी हार्ट भेजते हैं और कभी बिना वजह मेड‍िकल रूम में बुला लेते हैं. 

शमिता शेट्टी-राकेश बापट
  • 5/9

टास्क में शमिता और राकेश बाप-बेटी के किरदार में नजर आए. शमिता बेटी बनती है जो अपने पापा राकेश को किचन के काम भी स‍िखाती हैं. इस दौरान शमिता बच्चों की तरह बोलती और दो बन शेप हेयरस्टाइल में नजर आईं. 

निशांत भट्ट
  • 6/9

निशांत भट्ट ने अपने कनेक्शन मूस जट्टाना के साथ पागल का कैरेक्टर प्ले किया. निशांत ने अपने बालों की चोटी बनाई. उनके मेकअप में तो ज्यादा बदलाव नहीं दिखा लेक‍िन उनकी बातों और हरकत से उनके कैरेक्टर का अंदाजा लगाया जा सकता है. 
 

निशांत भट्ट-मूस जट्टाना
  • 7/9

वहीं मूस जट्टाना का लुक पागलों वालो नजर आया. उन्होंने दाढ़ी बनाई, माथे पर बिंदी, होंठ और गाल पर लिपस्ट‍िक लगाए मूस अलग ही नजर आईं. 

रिद्ध‍िमा पंड‍ित
  • 8/9

रिद्ध‍िमा पंड‍ित ने मेकअप नहीं पर अर्शी खान की मिम‍िक्री की. वे अर्शी खान बनी थीं और उन्होंने अर्शी की मिमिक्री को मनोरंजक तरीके से पेश किया. र‍िद्ध‍िमा ने अर्शी की उर्दू अल्फाज का इस्तेमाल कर शानदार परफॉर्मेंस दी. फिलहाल शो के आने पर बाकी घरवालों के रोल प्ले सामने आएंगे.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

नेहा भसीन
  • 9/9

नेहा भसीन शोले फिल्म के गब्बर लुक में नजर आईं. मूंछ और दाढ़ी, माथे पर लंबा काला टीका, काले कपड़ों में नेहा मजेदार नजर आईं. उनका यह मेकअप उनके कनेक्शन मिलिंद गाबा ने किया था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement