scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed की हर तरफ चर्चा, फ‍िर भी क्यों नहीं मिल रहा काम?

उर्फी जावेद
  • 1/8

उर्फी जावेद टीवी की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने फैशन वर्ल्ड में एक नई डेफिनेशन सेट की है. उर्फी भले ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में अब तक नजर नहीं आई हैं. लेकिन फिर भी अपने अतरंगी कपड़ों और बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर वो लाइमलाइट में रहती हैं. अब अपने एक नए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने अपने बारे में कई अहम बातें साझा की हैं....

उर्फी जावेद
  • 2/8

टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद से पूछा गया कि क्या वो अटेंशन पाने के लिए इस तरह के कपड़े पहनती हैं? इसके जवाब में बिंदास और बोल्ड उर्फी ने कहा- जो लोग ये कहते हैं कि उन्हें अटेंशन नहीं चाहिए वो झूठ बोलते हैं. अटेंशन किसे नहीं चाहिए होती है? तो मैं ऐसे और क्यों ना करूं? मुझे फिल्में नहीं मिल रही हैं. लेकिन क्या मैं इस तरह से अपने लिए अच्छा नहीं कर रही हूं?
 

उर्फी जावेद
  • 3/8

उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि उन्हें अभी भी फिल्में क्यों नहीं मिल रही हैं? इसपर एक्ट्रेस ने कहा- बॉलीवुड मेरे बाप का नहीं है. अगर मैं ऐसे सोचूं कि मुझे काम बहुत जल्दी मिल जाना चाहिए, तो ये मेरे पार्ट पर काफी गलत होगा. बॉलीवुड में मुझे अभी 5 साल देने की जरूरत है. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

उर्फी जावेद से ये भी पूछा गया कि क्या उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर्स को अपनी पिक्चर्स भेजनी शुरू कर दी हैं? इस सवाल पर एक्ट्रेस का जवाब सुनकर आप उनके कॉन्फिडेंस की दाद देंगे. उर्फी ने कहा- मुझे लगता है कि हर कास्टिंग डायरेक्टर को पता है कि एक उर्फी जावेद भी हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 5/8

सभी जानते हैं कि उर्फी जावेद ज्यादातर सड़कों पर पैपराजी को पोज देते हुए ही नजर आती हैं. कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी उनका पीछा करते हैं. इस पर बात करते हुए उर्फी ने कहा- वीडियोज कई सारी सड़कों पर ही बनती हैं.

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी ने आगे कहा- कई बार तो मुझे बताया भी नहीं जाता की मेरी वीडियो बन रही है. आपको पहले मेरी परमिशन लेनी चाहिए. लेकिन यकीन मानिये मैं कभी किसी को सेल्फी के लिए मना नहीं करती.

 

 

उर्फी जावेद
  • 7/8

अपनी कांच से बनी ड्रेस पर उर्फी जावेद ने कहा- बोल्ड की डेफिनेशन हर इंसान के लिए अलग होती है. पहले अगर शादी के बाद महिलाएं जींस भी पहन लेती थीं, तो उसे बोल्ड कहा जाता था. लेकिन आज वो हॉलीडे पर बिकिनी भी पहनती हैं.

उर्फी जावेद
  • 8/8

(Photos: Instagram)

Advertisement
Advertisement