scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने बताई Ex बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह, 'मेरे नाम के 3 टैटू बनाए, पूरे शरीर पर बनाता तब...'

उर्फी जावेद
  • 1/8


बिग बॉस ओटीटी से चर्चा में आईं उर्फी जावेद की इन दिनों हर तरफ चर्चा है. अपने फैशन और स्टाइल सेंस की वजह से उर्फी लाइमलाइट बटोर रही हैं. उर्फी की लव लाइफ भी वैसे कम पॉपुलर नहीं है. उर्फी 'अनुपमा' फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुकी हैं, जिनसे उनका अफेयर सिर्फ 9 महीने तक चला था. ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ था, इसकी वजह अब सामने आई है.
 

पारस कलनावत
  • 2/8


टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने पारस संग ब्रेकअप की वजह का खुलाया किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो उनकी बचपने में की गई गलती थी. उर्फी कहती हैं- मैं उसे रिलेशनशिप नहीं मानती. वो बचपने में की गई गलती थी. मैं तो एक साथ आने के 1 महीने बाद ही ब्रेकअप करना चाहती थी.
 

पारस कलनावत
  • 3/8

'वो बच्चा था. काफी ज्यादा पोजेसिव था. उसने मेरे नाम के तीन टैटू बनाए. ऐसा कर वो मुझे बार-बार रिझाने की कोशिश करता था. लेकिन ऐसा कौन करता है जब आपका रिश्ता टूट चुका हो?'
 

Advertisement
पारस कलनावत
  • 4/8

'मैं उसके पास बस इसलिए वापस नहीं जाना चाहती थी कि उसने मेरे नाम के टैटू कराए हैं. अगर वो अपने पूरे शरीर पर भी मेरे नाम के टैटू बनवा लेता, तब भी मैं उसके पास वापस नहीं जाती.'
 

उर्फी जावेद
  • 5/8


उर्फी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद पारस ने उन्हें बार बार फोन करने की कोशिश की थी. लेकिन वो उनका फोन नहीं उठाती थीं. वे कहती हैं- मैं अटेंशन एंजॉय कर रही थी लेकिन मैंने उसे साफ बता दिया था कि हम एक नहीं हो सकते. फिर कुछ वक्त बाद वो दूसरे रिलेशनशिप में चला गया था.

उर्फी जावेद
  • 6/8

जब उर्फी से पूछा गया कि क्या वे कभी अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस संग काम करेंगी? जवाब में उर्फी ने कहा- वो मेरे साथ काम नहीं करेगा. हम अनुपमा में साथ काम करने वाले थे. उसने टीम को कहा कि मुझे कास्ट ना करे. उसकी गर्लफ्रेंड नहीं चाहती हम साथ काम करे. ये काफी बचकानी बात है.

पारस कलनावत
  • 7/8

उर्फी और पारस साल 2017 में रिलेशनशिप में आए थे. दोनों सीरियल मेरी दुर्गा के सेट पर मिले थे. दोनों इस शो का हिस्सा थे. पारस और उर्फी का रिश्ता का ये रिश्ता लंबा नहीं चला और उनका ब्रेकअप हो गया था. उर्फी उन दिनों पॉपुलर नहीं थीं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी से लोगों ने नोटिस करना शुरू किया था. 

उर्फी जावेद
  • 8/8

उर्फी को फेम तब मिलना शुरू हुआ जब वे एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं. वो दिन है और आज का दिन उर्फी की तस्वीर हर दिन वायरल होती है. वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वो जो भी पहनती हैं वो ट्रेंड करने लगता है.
 

Advertisement
Advertisement