scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्या है Urfi Javed का रिलेशनशिप स्टेटस, कौन है बॉयफ्रेंड? खुल गया सीक्रेट

उर्फी जावेद
  • 1/8

उर्फी जावेद के फैशन स्टेटमेंट के चर्चे इन दिनों हर तरफ हो रहे हैं. उर्फी जावेद अपने अजब-गजब आउटफिट्स के लिए तो जानी ही जाती हैं. साथ ही उनके निजी जीवन, खासकर रिलेशनशिप स्टेटस में फैंस दिलचस्पी रखते हैं. अब उर्फी जावेद ने खुलासा क्या है कि आखिर वह किसे डेट कर रही हैं.

उर्फी जावेद
  • 2/8

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा. इस दौरान फैंस ने उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस और बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किए. उर्फी ने कहा कि वह सिंगल हैं और रोमांटिक भी. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट भी गर्लफ्रेंड मटेरियल से बनी हुई है. लेकिन फिर उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा भी कर दिया.

उर्फी जावेद
  • 3/8

एक फैन ने उर्फी जावेद से सवाल किया, 'बॉयफ्रेंड कौन है आपका?' इसपर एक्ट्रेस ने लिखा, 'क्रिस एवंस, अगर कोई उन्हें जानता है तो उन्हें कहे कि अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर ले.' अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि क्रिस एवंस, मार्वल के कैप्टेन अमेरिका हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

भले ही उर्फी जावेद ने बॉयफ्रेंड के नाम पर बात घुमा दी हो. लेकिन इससे कम से कम उनके सेलिब्रिटी क्रश का पता तो चल ही गया है. वैसे क्रिस एवंस के बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फैंस हैं. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

उर्फी जावेद की बात करें तो वह अपने रिश्तों के बारे में अक्सर बात करती रहती हैं. कुछ समय पहले उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने एक बार अपने एक्स को एक बारी में 26 कॉल्स कर दी थीं. 

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी जावेद अपने एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के बारे में भी बात कर चुकी हैं. उर्फी और पारस का रिश्ता नौ महीनों तक चला था. पारस उन्हें लेकर काफी ओबसेस्ड थे. उर्फी ने बताया था कि उन्हें वापस पाने के लिए पारस ने उनके नाम के तीन टैटू तक बनवा लिये थे. 

उर्फी जावेद
  • 7/8

इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने यह तक कहा था कि पारस कलनावत ने उन्हें सीरियल 'अनुपमा' में काम नहीं करने दिया था. उन्होंने बताया था कि वह पारस के साथ सीरियल में काम करने वाली थीं. लेकिन बाद में पारस ने मना कर दिया था. साथ ही पारस ने टीम को उर्फी को कास्ट करने से रोका था. 

उर्फी जावेद
  • 8/8

फोटो सोर्स: उर्फी जावेद ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement