scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्रालेस लुक में Urfi Javed ने ढाया कहर, पिंक पैंट-सूट में दिखा ग्लैमरस अंदाज

उर्फी जावेद
  • 1/8

....अब हम उर्फी जावेद के फैशन के बारे में क्या ही कहें? यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि अतरंगी आउटफिट और बोल्ड फैशन च्वॉइस में उर्फी जावेद का कोई जवाब ही नहीं है. कई बार अपने ब्रालेस लुक से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने वाली उर्फी ने एक बार फिर से अपनी नई तस्वीरों से सोशल मीडिया वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है. 

उर्फी जावेद
  • 2/8

उर्फी ने अब एक बार फिर ब्रालेस लुक में फोटोशूट कराया है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए सुपर सिजलिंग लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में उर्फी पिंक कलर के पैंट सूट में ब्रालेस लुक में दिखाई दे रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी जावेद
  • 3/8

फोटो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने पिंक कलर का ब्लेजर और पैंट पहना हुआ है. लेकिन अपने आउटफिट के साथ उन्होंने कोई ईनरवियर नहीं पहना है. उर्फी ने अपने इस लुक के साथ ट्रेंडी सिल्वर नेकपीस कैरी करके ग्लैम टच दिया है. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक और ग्लॉसी बेस के साथ उन्होंने आउटफिट के मैचिंग का पिंक आईशैडो लगाया है. इंटेंस काजल, मस्कारा और आइलाइनर के साथ एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को बहुत खूबसूरती से डिफाइन किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी की ड्रेसेस के साथ उनका मेकअप भी कमाल का होता है. 
 

उर्फी जावेद
  • 5/8

हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को लाइट वेव के साथ ओपन ही रखा है. उर्फी इस लुक में ग्लैमरस डॉल लग रही हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी हर फोटो में कैमरे को तीखी नजरों से देखते हुए किलर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. उर्फी अपने इस लुक में बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. 

उर्फी जावेद
  • 7/8

अब उर्फी किसी नए लुक में फोटो शेयर करके और फैंस के रिएक्शन ना आए, ये भला कैसे हो सकता है? हमेशा की तरह उर्फी के नए ब्रालेस लुक ने फैंस को फिर से अपनी ओर अट्रैक्ट कर लिया है. महज कुछ ही मिनटों में एक्ट्रेस की फोटोज को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. अब आप बताएं आपको उर्फी का नया लुक कैसा लगा?

उर्फी जावेद
  • 8/8

(फोटो क्रेडिट- उर्फी जावेद इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement