scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डीप कट नेकलाइन ड्रेस में Urfi Javed, सिजलिंग 'बॉस लेडी' लुक में बिखेरा जलवा

उर्फी जावेद
  • 1/9

उर्फी जावेद अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन च्वॉइस से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की स्टाइलिश डीवा बन चुकी हैं. उर्फी हर रोज फैंस के साथ अपने सुपर गॉर्जियस आउटफिट्स में सुपर गॉर्जियस लुक्स शेयर करती हैं. फैंस को भी अब उर्फी के नए-नए लुक्स का इंतजार रहता है. 

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी ने आज भी अपने फैंस को निराश नहीं किया. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए और स्टनिंग लुक्स की तस्वीरें शेयर की हैं. उर्फी की तस्वीरें सामने आते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. 
 

उर्फी जावेद
  • 3/9

नई तस्वीरों में उर्फी येलो कलर के डीप कट नेकलाइन वाली यूनीक शॉर्ट ड्रेस में नजर आर हैं. उर्फी की ड्रेस में शॉर्ट्स और ब्लेजर अटैच है. फ्रंट से डीप कट है, जो एक्ट्रेस की ड्रेस को सुपर सिजलिंग बना रहा है. 
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

उर्फी ने अपने इस बॉस लेडी लुक को ट्रेंडी चोकर नेकपीस और पेंडेंट के साथ टीम अप किया है. उर्फी इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 

उर्फी जावेद
  • 5/9

हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को स्ट्रेट लुक देकर ओपन ही रखा है. न्यूड ग्लॉसी लिप्स, हाइलाइटर, आईलाइनर में उर्फी का मेकअप भी काफी क्लासी है. इंटेंस मस्कारा कोट में उर्फी की आंखें अपने आप में ही कुछ बयां करते हुए नजर आ रही हैं. 

उर्फी जावेद
  • 6/9

हर तस्वीर में उर्फी के पोज और उनकी अदाएं देखते ही बनती हैं. सिजलिंग बॉस लेडी लुक में उर्फी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 7/9

फैंस उर्फी की तस्वीरों पर अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. महज 2 घंटे के अंदर उर्फी की तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 8/9

उर्फी के सभी लुक्स इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. उर्फी अक्सर ही ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. लेकिन बिंदास और बेबाक उर्फी किसी की परवाह किए बगैर अपने लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- उर्फी जावेद इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement