scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रेड ब्रालेट-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का जलवा, फैंस हुए दीवाने, PHOTOS

उर्फी जावेद
  • 1/9

सोशल मीड‍िया सेंसेशन उर्फी जावेद का जलवा पूरा देश देख चुका है. बिग बॉस ओटीटी में अपने हुस्न का जादू बिखेरने के बाद उर्फी ने शो से बाहर निकलने पर भी लोगों में अपनी चर्चा बनाए रखी. उनके सिजलिंग फोटोज आए दिन सोशल मीड‍िया पर वायरल होते रहते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी ने अब रेड ब्रालेट और मिनी-स्कर्ट में अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इनमें उर्फी का कातिलाना अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना बना रहा है. 

उर्फी जावेद
  • 3/9

फोटो में उर्फी ने सिर्फ अपने कपड़ों ही नहीं बल्क‍ि एक्सेसरी और ड्र‍िंक भी मैचिंग रखा है. उन्होंने रेड ब्रालेट, मैचिंग मिनी स्कर्ट, बीड चोकर नेकपीस और रेड कलर की सॉफ्ट ड्र‍िंक हाथ में लिए पोज दिए हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

अपनी दो तस्वीरें साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- अच्छे समय को चियर्स. वे इनमें बेहद खुश नजर आ रही हैं. फैंस ने भी उर्फी के इस रेड लुक की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- तुम इस रेड ड्रेस में स्टन‍िंग लग रही हो. एक ने लिखा- तुम्हारी फोटोज इतनी हॉट हैं क‍ि सपनों को भी जला सकती है. 

उर्फी जावेद
  • 5/9

एक यूजर ने उर्फी को 'रेड एंजेल' कहा है. किसी ने उन्हें सिजलिंग तो किसी ने ब्यूटीफुल कहा है. कई फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी के साथ उनकी तारीफ की है. वैसे उर्फी का यह वेस्टर्न लुक वाकई काफी खूबसूरत है. 

उर्फी जावेद
  • 6/9

उर्फी कुछ दिन पहले ब्लैक कट आउट ड्रेस में नजर आई थीं. उनकी इस फोटो के वायरल होने पर लोगों ने उन्हें कॉपी कैट कहा था. दरअसल, अमेर‍िकन सोशलाइट केंडल जेनर ने इस कट आउट ड्रेस को एक शादी में पहना था. ऐसे में जब उर्फी ने भी सेम आउटफ‍िट पहना तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था. 

उर्फी जावेद
  • 7/9

उर्फी साड़ी में भी अपने हुस्न की दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं. उन्होंने येलो साड़ी में ट‍िप ट‍िप बरसा पानी गाने में रवीना टंडन के लुक को री-क्रिएट किया था. इस साड़ी लुक में भी उर्फी ने कहर ढा दिया था. 
 

उर्फी जावेद
  • 8/9

उर्फी जावेद कई बार अपने स्टाइल‍िश और रीव‍िलिंग फैशन से लोगों का ध्यान खींच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर ब्रा दिखाने से लेकर रिप्ड जींस के अलग ही स्टाइल को फ्लॉन्ट करने के लिए वे चर्चा में आ चुकी हैं. उन्हें कई बार ट्रोल किया गया है, पर उर्फी ने इनपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. 
 

उर्फी जावेद
  • 9/9

Photos: @urfijaved_official

Advertisement
Advertisement
Advertisement