बोल्ड एंड ब्यूटीफुल उर्फी जावेद ने अपने फैंस की सुबह को हसीन बना दिया है. उर्फी ने खास लुक में अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर करके फैंस को खास ट्रीट दी है. हमेशा की तरह नए लुक से भी एक्ट्रेस अपने चाहने वालों की वाहवाही लूट रही हैं.
उर्फी नई सनकिस्ड फोटोज में वाकई काफी स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस फोटोज में सेक्सी एंड रिवीलिंग बैकलेस टॉप में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उर्फी का लुक इतना अट्रैक्टिव है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.
इस लुक में उर्फी ने दो फोटोज शेयर किए हैं. दोनों फोटोज में धूप की किरणें उर्फी के चेहरे की चमक और खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो देखकर तो मानो फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
उर्फी ने ब्लैक सेक्सी बैकलेस टॉप को ब्लू जींस के साथ टीम अप किय है. इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने पिंक आईशैडो और पिंक लिपस्टिक लगाई है. ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर एक्ट्रेस न अपने लुक को ग्लैम इफेक्ट दिया है.
सनकिस्ड फोटो में उर्फी जावेद की खूबसूरती और उनकी अदाओं का कोई जवाब ही नहीं है. एक्ट्रेस हमेशा की तरह अपने इस लुक से भी कहर ढा रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फिदा हो रहे हैं.
उर्फी की फोटोज को एक घंटे के अंदर हजारों लोगों ने लाइक कर दिया है. कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बरसात हो रही है. एक यूजर ने उर्फी की तारीफ में लिखा- Definition of beauty❤️❤️❤️❤️. एक दूसरे यूजर ने लिखा- Superbbbbb 🔥🔥🔥. फैंस उर्फी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
उर्फी जावेद भले ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से हर रोज ही इंटरनेट का पारा हाई रखती हैं. फैंस भी एक्ट्रेस पर इन दिनों खूब प्यार लुटा रहे हैं. आप कितना इंप्रेस हैं उर्फी के नए लुक से?