'बिग बॉस ओटीटी' की एक्स-कंटेस्टेंट उर्फी जावेद को जितनी चर्चा रियलिटी शो से नहीं मिली, उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां उन्हें अपने एयरपोर्ट लुक के कारण मिली. पिछले दिनों उर्फी का एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.
सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी जावेद कई बार ट्रोल्स के निशान पर भी आ चुकी हैं, वह भी अपने कॉन्ट्रोवर्शियल आउटफिट्स के कारण. हालांकि, उर्फी को इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. उनका कहना है कि अगर वह अपनी स्किन शो करती हैं तो वह गलत हैं. वहीं, अगर सेलेब्स स्किन फ्लॉन्ट करते हैं तो वे सही हैं.
उर्फी जावेद को बैकलेस ड्रेसेस पहनना बेहद पसंद है. वह अपनी ज्यादातर ड्रेसेस खुद ही डिजाइन करती हैं. हाल ही में एक गोल्डन ड्रेस में उर्फी अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.
उर्फी जावेद ने ब्लू बैकलेस ड्रेस में खुद की दो फोटोज शेयर की थीं. इस दौरान वह एक रेस्त्रां में बैठी नजर आ रही थीं. कैप्शन में उर्फी ने लिखा था, "हां मेरी पीठ पर मुहांसे हैं और निशान भी हैं. मेन्यू इतना मजाकिया था कि मेरी हंसी छूट गई. और हां मैंने फोटो में कुछ भी एडिट नहीं किया है, क्योंकि मैं करना ही नहीं चाहती थी."
एक बार उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर बिना बटन की पैंट पहने स्पॉट हुई थीं. इस दौरान भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. ब्राउन क्रॉप टॉप और चेक पैंट्स में उर्फी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं.
24 साल की उर्फी जावेद हाल ही में एयरपोर्ट पर ऑलिव ब्रा और लूज फिटेड ट्राउजर्स में नजर आई थीं. उन्होंने लुक को पूरा करने के लिए ट्रेंच कोट कैरी किया था.
उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर ब्रा पहने टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. कुछ समय पहले इन्होंने डेनिम क्रॉप जैकेट के साथ पिंक ब्रा कैरी की थी. साथ ही मैचिंग जीन्स पहनी थी. उर्फी के इस लुक की काफी चर्चा हुई थी.