scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर ढाया कहर, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

उर्फी जावेद
  • 1/8

क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो!!!!! आज हम ये बॉलीवुड सुपरहिट सॉन्ग उर्फी जावेद को डेडिकेट करते हैं. आपको लगा रहा अचानक ऐसा क्यों? तो जनाब आप भी जब उर्फी की अदाएं देखेंगे, तो ये गाना गाये बिना नहीं रह पायेंगे. 

उर्फी जावेद
  • 2/8

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद का फैशन सेंस दिन पर दिन कयामत ढाहता जा रहा है. वो हर दिन नये अवतार में लोगों को बड़ा शॉक देती दिखाई देती हैं. हालांकि, ये शॉक अच्छा वाला शॉक है. 

उर्फी जावेद
  • 3/8

फिलहाल उर्फी जावेद ने साड़ी में कुछ सेक्सी और बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं. उर्फी का ग्लैमरस लुक देखने के बाद कई लोग अपनी आंखें मसलने पर मजबूर हो सकते हैं, क्यों? इसका जवाब भी जान लीजिये. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

व्हाइट और ब्लू कलर की साड़ी में उर्फी जावेद काफी खूबसूरत दिख रही हैं, लेकिन मसला ये है कि साड़ी उर्फी ने बिना ब्लाउज के ही पहनी है. अब नॉर्मली साड़ी ब्लाउज के साथ ही पहनी जाती है. पर उर्फी ने कुछ अलग कर दिखाया है. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

साड़ी लुक के साथ उर्फी ने लाइट मेकअप किया है. ओपन हेयर और नाक में नथ पहने उर्फी शर्माती हुई भी दिखीं. वैसे उर्फी को इस तरह नजरे झुकाये बैठा देख काफी अच्छा लग रहा है. 

उर्फी जावेद
  • 6/8

तस्वीरों से पहले उर्फी इसी साड़ी में एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें वो डांस करते हुए अपनी बैक फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं थीं. वीडियो की चर्चा हो ही रही थी कि उन्होंने तोहफे में साड़ी पिक्चर्स पोस्ट कर दीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

उर्फी जावेद
  • 7/8

उर्फी की लेटेस्ट पिक्चर्स से ये तो साबित हो गया कि वो आने वाले समय में हमें ऐसे कई छोटे-बड़े सरप्राइज देती रहेंगी. इसके साथ ही ये भी समझ लीजिये कि वो यहीं रुकने वाली नहीं हैं. 

उर्फी जावेद
  • 8/8

PHOTOS: Urfi Javed Instagram

Advertisement
Advertisement