scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने पहनी अजीब कटआउट ड्रेस, यूजर बोले- 'खिड़की का पर्दा लगा आईं?

उर्फी जावेद
  • 1/9

उर्फी जावेद एक बार फिर अपने अजीब आउटफिट के साथ वापस आ गई हैं. इस बारे उर्फी ने एक पिंक कलर की कटआउट ड्रेस हो पहना है, जिसे देखकर देखने वालों के होश उड़ गए हैं. हर समय मुंबई की सड़कों पर अजब-गजब कपड़े पहनकर घूमने वाली उर्फी जावेद को इस आउटफिट के लिए काफी कुछ सुनने मिल रहा है. 

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी जावेद मुंबई में इस पिंक कलर की कटआउट ड्रेस में देखा गया. डीप नेकलाइन, अजीब कट्स और नॉट्स वाली ड्रेस इस ड्रेस को पहने उर्फी जावेद काफी अदाओं के साथ फोटोज खिंचवाती नजर आ रही हैं. साथ ही उनके कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

उर्फी जावेद
  • 3/9

इस ड्रेस के साथ उर्फी जावेद ने व्हाइट हील्स को पहना था. बाकी आउटफिट्स की तरह इस लुक की भी सोशल मीडिया यूजर्स खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं. कुछ ने कहा कि उर्फी पर दया आ रही है तो कुछ ने इस ड्रेस को एकदम बकवास और वाहियात बता दिया है.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

एक यूजर लिखा, 'शायद इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब दया आती है इसपर. बेचारी.' एक यूजर ने तो उर्फी को धरती का बोझ तक बता दिया. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खिड़की का पर्दा लगा आई है.' एक और ने लिखा, 'इसे मेंटल हॉस्पिटल में डालो.'

उर्फी जावेद
  • 5/9

कुछ यूजर्स उर्फी जावेद के डिजाइनर और स्टाइलिस्ट पर भी उंगली उठा रहे हैं. उनका कहना है कि यह कोई ड्रेस नहीं है जिसे पहना जाए. वैसे इससे पहले भी उर्फी जावेद अपने लुक्स को लेकर खरी-खरी सुन चुकी हैं. 

उर्फी जावेद
  • 6/9

कुछ दिन पहले उर्फी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनकर फोटोशूट करवाया था. इस साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना था. और उससे पहले उर्फी जावेद ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आई थीं. इस आउटफिट के साथ उर्फी ने हाई हील्स पहनी थीं, जिनमें वह गिरते गिरते बची थीं. 

उर्फी जावेद
  • 7/9

उर्फी जावेद ने इस महीने की शुरुआत में अपने परिवार से फैंस को रूबरू करवाया था. उन्होंने बताया था कि उनकी एक बड़ी बहन और तीन छोटी बहनें और एक भाई है. सभी को उर्फी की मां जाकिया सुल्ताना ने पाला है.

उर्फी जावेद
  • 8/9

उर्फी जावेद को पिछली बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. यहीं से उन्हें जनता के बीच पहचान भी मिली. वैसे उर्फी को ये रिश्ता क्या कहलाता है, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर, डायन और बेपनाह जैसे सीरियलों में देखा जा चुका है. 

उर्फी जावेद
  • 9/9

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement