scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

गर्ल गैंग संग उर्वशी ढोलकिया ने मनाया 42वां जन्मदिन, जमकर की मस्ती

उर्वशी ढोलकिया
  • 1/9

9 जुलाई को उर्वशी ढोलकिया का जन्मदिन था. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. उर्वशी ढोलकिया 42 साल की हो गई हैं. उनके बर्थडे पार्टी में सुमोना चक्रवर्ती भी स्पॉट की गईं.

उर्वशी ढोलकिया
  • 2/9

फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन लिखा- बर्थडे 2021 को मैंने अपने कुछ फेवरेट लोगों के साथ सेलिब्रेट किया. सभी का इस खास दिन पर मुझे खूबसूरत मैसेज भेजने के लिए शुक्रिया. खुद को लकी महसूस कर रही हूं.

उर्वशी ढोलकिया
  • 3/9

उर्वशी के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये फोटो वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने इस खास दिन ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना. उर्वशी ने बर्थडे गर्ल का सैश भी पहना हुआ है. वे काफी खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया
  • 4/9

उर्वशी के दोनों बेटे और परिवार के बाकी सदस्य भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. उर्वशी की बर्थडे पार्टी के लिए खूबसूरत डेकोरेशन भी की गई थी. फैमिली मेंबर्स के साथ उर्वशी ने फोटो पोज भी दिए.

उर्वशी ढोलकिया
  • 5/9

उर्वशी की इस पार्टी में कपिल शर्मा फेम सुमोना चक्रवर्ती, तराना राजा भी स्पॉट की गईं. दोस्तों संग उर्वशी ने सेल्फी पोस्ट की है. उर्वशी की ड्रेस की थीम पार्टी डेकोरेशन की थीम से मैच कर रही थी.

उर्वशी ढोलकिया
  • 6/9

पार्टी में सुमोना, तराना के अलावा एक्ट्रेस की डिजाइनर दोस्त अनु लुथरिया और अमीषा खन्ना भी शामिल हुईं. सभी के साथ उर्वशी ने पोज दिए. उर्वशी की इन फोटो पर सेलेब्स और फैंस दोनों के रिएक्शन आ रहे हैं. सभी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
 

उर्वशी ढोलकिया
  • 7/9

उर्वशी ने बर्थडे पार्टी में अपने लुक को काफी सिंपल रखा हुआ है. कम मेकअप, ओपन हेयर में भी उर्वशी स्टनिंग लगीं. एक्ट्रेस के इंस्टा रील्स काफी वायरल होते हैं. उर्वशी अपने बेटों संग रील्स बनाती हैं, दोनों की गजब की अदाकारी फैंस को खूब भाती है.

उर्वशी ढोलकिया
  • 8/9

उर्वशी दो बच्चों की सिंगल मदर हैं. उर्वशी अपने दोनों बेटों संग फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करती हैं. उर्वशी अपने बेटों संग फोटोज शेयर करती रहती हैं. उर्वशी टीवी की मशहूर अदाकारा हैं. उर्वशी को कसौटी के उनके किरदार कोमोलिका के लिए याद किया जाता है.
 

उर्वशी ढोलकिया
  • 9/9

PHOTOS: Urvashi Dholakia Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement