टीवी की जानी-मानी हीरोइन नहीं, बल्कि विलेन की भूमिका में शुमार की जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया उर्फ 'कोमोलिका' स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं. आज भी इन्हें लोग अपने जेहन में 'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका के नाम से रखते हैं. आपकी चहेती कोमोलिका अब नागिन बनकर डसती दिख सकती हैं. खबरें हैं कि उर्वशी 'नागिन 6' में विलेन के रोल में नजर आ सकती हैं.
उर्वशी ढोलकिया सिर्फ अपने किरदार के लिए ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. 16 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हुई. 17 साल की उम्र में इन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. दोनों का नाम सागर और क्षितिज रखा. शादी के दो साल बाद ही उर्वशी अपने पति से अलग हो गईं. तलाक ले लिया. इसके बाद उर्वशी ने कभी शादी नहीं की. न ही दूसरी शादी के बारे में कभी सोचा.
हालांकि, उर्वशी का नाम एक्टर अनुज सचदेवा संग जुड़ा. दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. अनुज संग उर्वशी 'नच बलिए' में भी नजर आई थीं.
इसके बाद उर्वशी का नाम एक इंडस्ट्रियलिस्ट से भी जुड़ा, लेकिन एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि यह कौन शख्स है, मुझे भी मिलवाइए. मैं पूरी तरह से एक सिंगल मदर हूं. काम पर फोकस करने के साथ मैं अपने बच्चों पर ध्यान देती हूं. मेरे ऊपर काफी जिम्मेदारियां हैं, इसलिए मुझे इन चीजों के बारे में सोचने का समय नहीं. 'बिग बॉस 6' की विनर रहीं उर्वशी ढोलकिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
एक्ट्रेस को शोबिज इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा समय हो गया है. उर्वशी टीवी पर कई सुपरहिट शोज का हिस्सा रही हैं. उनका निभाया गया कोमोलिका का रोल आज भी लोगों में अपनी छाप छोड़े हुए हैं. वैम्प के रोल में उर्वशी ढोलकिया का जवाब नहीं.
इसके अलावा उर्वशी ने रिलेशनशिप के बारे में सोचने को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था कि मुझे इन सब के बारे में सोचने का कभी वक्त नहीं मिला. मैं हमेशा काम में बिजी रही और यह सुनिश्चित करने में लगी रही कि मेरे बेटों को अच्छी पढ़ाई और आरामदायक जिंदगी मिले. और मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए उस रिश्ते में आपकी मौजूदगी और आपकी सहजता जरूरी है.
"अगर किसी रिलेशनशिप के लिए आपको खुद को बदलना पड़े तो फिर वह रिश्ता कोई मायने नहीं रखता. मेरे बच्चे और मेरा परिवार चाहते हैं कि मेरा घर दोबारा बस जाए लेकिन मैंने कभी इसे गंभीरता से नहीं सोचा. मेरे बच्चे अक्सर मुझे शादी कर लेने या किसी को डेट करने की नसीहत देते हैं पर जब भी ये मुद्दे मेरे सामने आते हैं, मैं हंस पड़ती हूं."
"क्या सोचूं मैं, ऐसा नहीं है कि मेरा टाइम चला गया है, पर मैं एक सीमा के बाद किसी भी टॉपिक पर ज्यादा नहीं सोच सकती. दूसरी बात यह कि मैं बहुत आत्मनिर्भर महिला हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी है. इसलिए मुझे कोई ऐसा चाहिए होगा जो इन बातों को समझे न कि मेरी आत्मनिर्भरता को गलत नजरिए से देखे. मेरे बेटे 25 साल के हैं. इन 25 सालों में मैंने दोबारा शादी का नहीं सोचा. हालांकि, दोनों बेटे चाहते हैं कि मैं लाइफ में सेटल हो जाऊं, लेकिन मैं अपनी लाइफ से संतुष्ट हूं."
इसके अलावा उर्वशी का नाम डायरेक्टर साजिद खान संग भी जुड़ा था. इसपर एक्ट्रेस ने डीएनए संग बातचीत में कहा था कि लोग यह नहीं जानते हैं कि मैं साजिद को पिछले 15 सालों से जानती हूं. मैंने उनके साथ काम किया है. वह हमेशा मेरे दोस्त रहे हैं. हां, मैंने साजिद से कहा था कि मेरे दोनों बेटों को असिस्टेंट डायरेक्टर बना लो सेट पर, इसके बाद मैंने एकता कपूर को भी कहा, इसका मतलब यह नहीं कि मेरा उनके साथ अफेयर है.
"दोनों ही मेरे बेटे एक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि बेसिक जानकारी के लिए यहां से शुरू करना ठीक है. मेरे बेटों का इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने अपने दोनों बेटों को हर चैलेंज के लिए तैयार किया है. मेरे या मेरे बेटों के लिए यह बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं था जब यह रिपोर्ट्स बाहर आईं तो."