उतरन फेम टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता का संस्कारी लुक तो सभी ने देखा है, पर बोल्ड लुक में भी टीना का कोई जवाब नहीं. हाल ही में टीना ने व्हाइट मोनोकनी में अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की है. उनका यह स्टनिंग लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
रेड बैकग्रांउड में व्हाइट मोनोकनी और ब्लैक बूट्स पहने टीना का ग्लैमरस लुक देखा जा सकता है. उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी तस्वीरें साझा की है. हर तस्वीर टीना की बोल्डनेस को दर्शा रही है.
उनकी फोटोज पर फैंस भी कायल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा 'परफेक्शन'. ऐसे ही दूसरे यूजर्स ने 'स्टनिंग गर्ल', 'आकर्षक' 'Fabullous Beauty' जैसे कॉम्प्लीमेंट्स दिए हैं. हर कोई उनकी अदापर फिदा है.
टीना ने अपने एक पोज को शेयर कर लिखा 'तुम्हारे शरीर को गाने दो, डांस करने दो, स्ट्रेच होने दो, एक कला की तरह बदल जाने दो...यकीन मानो तुम कर सकते हो...' उनकी इस तस्वीर पर आरती सिंह ने भी सरप्राइजिंग रिएक्शन दिया है.
स्टाइलिश अंदाज के अलावा टीना ने अपनी आंखों की खूबसूरती को भी करीब से साझा किया है. विंग्ड आई मेकअप में टीना की आंखें बेहद खूबसूरत लग रही है. कैप्शन में लिखा 'आंखें कातिलाना, लुक्स मार डालेंगी...वो औरत जिसे तुम कभी नहीं भूलोगे, यह मैं सुनिश्चित करूंगी.'
इस लुक को उन्होंने आई मेकअप और हाई पोनी टेल रखा है. उनका ब्रोंज मेकअप उन्हें सेंसुअस लुक दे रहा है. टीना की ये तस्वीरें उनके बोल्ड साइड को बखूबी शोकेस कर रही है.
टीना ने पहले भी अपनी कई ग्लैमरस फोटोज साझा की थी. उनका बिकिनी लुक काफी पॉपुलर हुआ था. टीना ने कुछ समय पहले आश्का गोराड़िया के साथ गोवा में समय बिताया. इस दौरान उन्होंने योग करते हुए अपनी कमाल की तस्वीरें साझा की थी.
बता दें टीना दत्ता ने पांच साल की उम्र में सिस्टर निवेदिता शो से टेलीविजन डेब्यू किया था. साल 2005 में उन्होंने परिणीता फिल्म में टीनेज ललिता का किरदार निभाया था. सालों की मेहनत के बाद उतरन सीरियल में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहना मिली. आज भी टीना का संस्कारी बहू वाला किरदार लोग याद करते हैं.