बिग बॉस के 14वें सीजन में अब नया नाम जुड़ गया है टीवी अभिनेत्री टीना दत्ता का. पिछले सीजन में टीना के लोकप्रिय सीरियल उतरन की को-स्टार रश्मि देसाई नजर आई थीं. अब टीना बिग बॉस में बहू परंपरा को आगे बढ़ाएंगी.
( रिपोर्ट अमित त्यागी)
जिया मानेक और कविता कौशिक के बाद टीना है सीरियल्स की दुनिया का एक लोकप्रिय चेहरा. खबर है कि टीना ने मुंबई में बिग बॉस के सेट पर अपना ओपनिंग एक्ट शूट कर लिया है. अब वो क्वारंटाइन होकर 1 अक्टूबर को सलमान के साथ शूटिंग शुरू करेंगी.
कोलकाता की रहने वाली टीना ने करियर की शुरुआत बांग्ला शोज और फिल्मों से की थी. हिंदी में वो पहली बार दिखी थी पहले ऐश्वर्या राय की फिल्म चोकर बाली और फिर विद्या बालन और सैफ अली खान की फिल्म परिणीता में एक छोटे से रोल में. कोलकाता के बाद टीना ने मुंबई का रुख किया और उन्हें एकता कपूर ने शो 'कोई आने को है' से सीरियल्स की दुनिया में पहला ब्रेक मिला.
लेकिन टीना की पहचान बनी जब उन्हें कलर्स के लोकप्रिय शो 'उतरन' में इच्छा उर्फ़ इचकी के किरदार को निभाने का मौका मिला. इस सीरियल में टीना के साथ तपस्या के नेगेटिव किरदार में थी रश्मि देसाई. सीरियल पहले ही काफी हिट था और लीप के बाद टीना और रश्मि ने सीरियल को एक नया मुकाम दिया. टीना और रश्मि टीवी की चर्चित कलाकार बन गईं.
वैसे रियल लाइफ दोनों की कभी नहीं पटी और सेट पर इनकी कोल्ड वॉर चलती थी. रश्मि ने उतरन के हीरो नंदिश संधू के साथ बाद में शादी भी रचाई और आगे जाकर शो भी छोड़ दिया. लेकिन टीना अंत तक उतरन में बनी रहीं.
वैसे उतरन के बंद होने के बाद एक लम्बे अंतराल के बाद टीना कलर्स के सीरियल शनि में वो दिखीं. इसी बीच उन्होंने कई रियलिटी शो जैसे खतरों के खिलाडी में भी काम किया.
इस सीरियल के बाद टीना दत्ता ने एकता कपूर के सीरियल डायन में भी काम किया. ये सीरियल कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया था.
काफी समय से टीना को बिग बॉस के घर में जाने के मौके मिल रहे थे. अब जाकर उन्होंने शो के लिए हामी भरी है. 2020 में टीना बिग बॉस में अपना ही किरदार निभाएंगीं.
रियल लाइफ में टीना काफी मूडी और बेबाक हैं. उम्मीद है रश्मि देसाई की तरह वो भी बिग बॉस में आखिर तक टिकेंगी. बिग बॉस के इतिहास में कलर्स की बहुएं हमेशा आगे तक जाती हैं. दीपिका कक्कड़ की तरह टीना से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद रहेंगी.