scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TV की 'संस्कारी बहू' का टॉपलेस फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिखीं टीना दत्ता

 टीना दत्ता
  • 1/8

उतरन फेम एक्ट्रे्स टीना दत्ता सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस फोटोज शेयर की हैं. टीना दत्ता की ये स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 टीना दत्ता
  • 2/8


टॉपलेस फोटोशूट में टीना दत्ता का एटिड्यूड देखते ही बनता है. उनका स्वैग उन्हें और बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक दे रहा है. फोटोज में टीना मल्टीकलर स्विमवियर और शेड्स में नजर आ रही हैं. 

 टीना दत्ता
  • 3/8

ओपन हेयर, मिनिमम मेकअप में टॉपलेस फोटोशूट के लिए पोज देती टीना दत्ता पूरे कॉन्फिडेंस में दिख रही हैं. टीना की सीरियल्स में संस्कारी बहू वाली इमेज में ही देखा गया है. इसके उल्ट टीना रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं.

Advertisement
 टीना दत्ता
  • 4/8

टीना ने इससे पहले भी अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. सीरियल उतरन में भोली भाली इच्छा का रोल करने वाली टीना बेहद स्टाइलिश हैं. जिसका हिंट टीना की इंस्टा प्रोफाइल से मिलता है. इस फोटो में ब्लैक मोनोकनी में टीना का स्टनिंग अंदाज देखने को मिलता है.

 टीना दत्ता
  • 5/8

टीना दत्ता की प्रोफाइल पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस स्वीरें शेयर की गई हैं. टीना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वे अपने पिता के साथ रील्स भी बनाती हैं. दोनों के वीडियो काफी मजेदार होते हैं.
 

 टीना दत्ता
  • 6/8

टीना दत्ता कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें पहचान दिलाई है सीरियल उतरन ने. शो में टीना का काम बेहद पसंद किया गया. इसके बाद टीना डायन, कर्मफल दाता शनि, कोई आने को है जैसे शोज में दिखी हैं.

 टीना दत्ता
  • 7/8

टीना दत्ता के कई सालों से देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में आने की खबरें आती हैं, जो कि अंत में अफवाहें ही साबित हुई हैं. हालांकि फैंस अपनी फेवरेट अदाकारा को सलमान खान के शो में जरूर देखना चाहेंगे. 

टीना दत्ता
  • 8/8

PHOTOS: Tina Dutta Instagram

Advertisement
Advertisement