scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

उतरन फेम Sreejita De ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, एफिल टावर के सामने किया लिपलॉक

श्रीज‍िता डे-माइकल
  • 1/8

पॉपुलर टीवी शो उतरन फेम एक्ट्रेस श्रीज‍िता डे ने अपने बॉयफ्रेंड Michael Blohm-Pape से सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी इंगेजमेंट के लिए City of Love पेर‍िस चुना, जहां एफ‍िल टावर के सामने श्रीज‍िता ने माइकल के प्रपोजल को हां कहा. एक्ट्रेस ने अपने इस रोमांट‍िक इंगेजमेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

श्रीज‍िता डे-माइकल
  • 2/8

एफ‍िल टावर के सामने श्रीज‍िता और माइकल की सगाई की ये तस्वीरें काफी शानदार हैं. दोनों ने अपने इस खास लम्हे को इस खूबसूरत शहर में और भी खास बनाया. श्रीज‍िता को गोद में उठाए दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. 

श्रीज‍िता डे-माइकल
  • 3/8

श्रीज‍िता के इस फोटो एल्बम में उनके रोमांट‍िक लिपलॉक किस भी है. एक दूसरे को गले लगाए उनका पैशनेट किस, मौसम में रोमांस का एहसास भर रहा है. 

Advertisement
श्रीज‍िता डे-माइकल
  • 4/8

लुक्स की बात करें तो तस्वीरों में श्रीज‍िता गोल्डन श‍िमरी ड्रेस के साथ ब्लैक ट्रेंच कोट और हाई हील बूट्स पहने नजर आ रही हैं. खुले बालों में वे खूबसूरत दि‍खीं. माइकल ने ब्लैक ब्लेजर और ब्लू डेन‍िम्स के साथ व्हाइट स्नीकर पहन अपना कैजुअल लुक रखा.

श्रीज‍िता डे-माइकल
  • 5/8

एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर लिखा- 'सपने की तरह...मेरी सिंड्रेला स्टोरी, सच हो गई#paris, अब उसकी हो गई...हमेशा के लिए..@michael_b.p' माइकल ने भी फोटोज शेयर कर लिखा- '21.12.21 उसने हां कह दिया! @sreejita_de.'श्रीज‍िता और माइकल के दोस्तों ने उनकी इंगेजमेंट पर उन्हें ढेर सारी बधाईयां दी हैं.  
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sreejitaa (@sreejita_de)

श्रीज‍िता डे-माइकल और फैमिली
  • 6/8

दोनों दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. श्रीज‍िता के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो उनके मंगेतर, एक्ट्रेस के साथ हर त्योहार के मौके पर साथ रहे हैं. फोटोज देख अंदाजा लगा सकते हैं कि माइकल श्रीज‍िता के पर‍िवार के भी क्लोज हैं. 

श्रीज‍िता डे-माइकल और फैमिली
  • 7/8

Etimes को दिए एक इंटरव्यू में श्रीज‍िता ने अपने र‍िलेशनश‍िप पर बातें भी की थीं. उन्होंने कहा था- 'माइकल बहुत सपोर्ट‍िव हैं, हमेशा प्रोत्साह‍ित करते हैं और मेरे सच्चे दोस्त हैं. ऐसे भी दिन होते हैं जब काम के प्रेशर की वजह से आप लो फील करते हैं, उस वक्त वे मुझे मोट‍िवेट करते हैं और मेरी सारी परेशान‍ियों को भुला देते हैं.'

श्रीज‍िता डे
  • 8/8

श्रीज‍िता ने उतरन में मुक्ता राठौर का पॉपुलर कैरेक्टर निभाया था. इसके अलावा वे कसौटी जिंदगी की, नजर, मिले जब हम तुम, लेडीज स्पेशल, तुम ही हो बंधू सखा तुम्हीं, पिया रंगरेज और कोई लौट के आया सीर‍ियल में नजर आ चुकी हैं. 

Photos: @sreejita_de/@arthurminot_official 

Advertisement
Advertisement