चुलबुली...नटखट और खुशमिज़ाज एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अपने खास अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लेती थीं. हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहने वाली वैशाली के आत्महत्या करने पर हर कोई हैरान-परेशान है. वैशाली के चाहने वालों को ये यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं, क्योंकि वैशाली मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाली शख्सियत थीं. ऐसे में उनका जिंदगी से हार जाना काफी शॉकिंग है.
एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली वैशाली ठक्कर ने अपने छोटे से करियर में टीवी के कई बड़े शोज में काम किया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर ससुराल सिमर का तक, वैशाली ने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस को हमेशा खुश किया.
वैशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. वह अपनी जिंदगी के हर खास पल को फैंस संग जरूर साझा करती थीं. इंस्टाग्राम पर वैशाली के 608K फॉलोअर्स थे. वे अपने फोटोज और मजेदार वीडियोज शेयर करके फैंस को ट्रीट देती रहती थीं.
वैशाली का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर ही आप समझ जाएंगे कि वो कितनी ज्यादा जिंदादिल और खुशमिज़ाज इंसान थीं. वैशाली को घूमने का काफी शौक था. एक्ट्रेस ने कई अलग जगहों से अपने वैकेशन फोटोज भी शेयर किए हुए हैं.
वैशाली काफी ग्लैमरस थीं. वे अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट पर काफी ध्यान देती थीं. वैशाली का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, वैशाली हर आउटफिट में अपनी खूबसूरती और चार्म से चार चांद लगा देती थीं.
वैशाली को रील्स बनाने का भी काफी शौक था. वे अक्सर लिप सिंक वीडियोज बनाकर शेयर करती थीं. मौत से 5 दिन पहले भी वैशाली ने रील वीडियोज शेयर किए थे, जिन्हें अब कहीं ना कहीं उनके आत्महत्या करने की वजहों से जोड़कर देखा जा रहा है.
वैशाली का इंस्टाग्राम अकाउंट देखकर इतना तो साफ हो गया है कि वो अपने पिता के काफी करीब थीं. वैशाली ने कई सारे पोस्ट अपने पापा के साथ शेयर किए हुए हैं. साथी उन्होंने कैप्शन में अपने पापा को बेस्ट फादर भी बताया है.
वैशाली अपनी जिंदगी को खुले दिल से जीना पसंद करती थीं. वैशाली ने अपने दम पर अपना करियर बनाया. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वे ससुराल सिमर का में भी नजर आई थीं. वैशाली ने इसके अलावा सुपर सिस्टर, मनमोहिनी सीजन 2 समेत कई शोज में शानदार काम किया था.
एक्ट्रेस दिसंबर के महीने में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करना चाहती थीं. अपनी शादी के लिए वैशाली ने काफी सपने देखे थे. लेकिन शादी से 2 महीने पहले ही उन्होंने अपने इंदौर के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक्ट्रेस के अचानक यूं सुसाइड करने से हर कोई हैरान है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतनी खुशमिज़ाज लड़की सुसाइड कैसे कर सकती है. लेकिन सच यही है कि वैशाली अब हमारे बीच नहीं रहीं. हम यही प्रार्थना करते हैं कि वैशाली की आत्मा को शांति मिले.