scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: अर्शी ने विकास गुप्ता को किया था ब्लैकमेल, सामने आया वीडियो

विकास गुप्ता
  • 1/10

बिग बॉस 14 दिन प्रतिदिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है. मंगलवार के एपिसोड में, विकास गुप्ता ने कुछ निजी मुद्दों के बारे में खुलासा किया और ये दावा किया कि अर्शी खान उन्हें ब्लैकमेल कर रही थीं. उन्होंने यह भी कहा कि अर्शी ने अपने दावों को साबित करने के लिए उन्हें कुछ रिकॉर्डिंग भेजी थीं.

अर्शी खान
  • 2/10

आपने कल के एपिसोड में देखा होगा, अर्शी ने इस बात को लेकर विकास से लड़ाई नहीं की, लेकिन अर्शी ने देवोलीना को ये जरूर बोला कि उन्होंने विकास को कभी भी ब्लैकमेल नहीं किया. साथ में उन्होंने ये भी कहा कि विकास खुद अपने पारिवारिक मामलों को नेशनल टेलीविजन पर लाएं और ये सब अर्शी ने नहीं किया. 

विकास गुप्ता
  • 3/10

इस बात को साबित करने के लिए विकास के एक फैन ने सोशल मीडिया पर अर्शी का लाइव वीडियो शेयर किया. जिसमें साफ पता चल रहा है, अर्शी खान विकास को ब्लैकमेल करती थीं. अर्शी वीडियो में कहती दिखीं, "मेरे पास प्रूफ है, मैं थोड़ा सा चलाउंगी, आप वो सुनिएगा, उसके पहले की भी रिकॉर्डिंग है मेरे पास."

Advertisement
अर्शी खान
  • 4/10

अर्शी वीडियो में उस रिकॉर्डिंग को प्ले करती नजर आ रही हैं. जहां एक महिला की आवाज सुनी जा सकती हैं और उस आवाज को अर्शी ने विकास कि मां की आवाज बताई. जिसमें उन्होंने कहा, "वो प्रॉपर्टी की लड़ाइयां होने लगी, बस और कुछ नहीं है अभी, विकास कह रहा है प्रॉपर्टी बेच दो और इलाज करा लो."

 

अर्शी खान
  • 5/10

रिकॉर्डिंग प्ले करने के बाद अर्शी कहती हैं, "ये विकास कि मां की आवाज है, विकास इससे भी ज्यादा रिकॉर्डिंग्स है मेरे पास तुम्हारी" उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ अर्शी के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं तो कुछ विकास के सपोर्ट में. 

विकास गुप्ता
  • 6/10

मंगलवार के एपिसोड में, विकास कुछ इसी तरह की बातचीत करते नजर आएं. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां के इलाज के लिए कोई पैसे नहीं दिए. उन्होंने कहा, "एक ऐसा समय था जहां मुझे अपना घर बेचने की जरुरत पड़ी और मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने एक ट्रिप में बिजी हूं, 10 दिन बाद बात करूंगी. ये कहकर फोन काट दिया." 
 

विकास गुप्ता
  • 7/10

उन्होंने आगे कहा, "तब मैंने उनसे ये कहा, कि मैं टूट गया और आपकी ट्रीटमेंट का खर्चा अब मैं नहीं उठा सकता. मैंने उनसे देहरादून वाला घर बेचने को कहा और मुझे अपना हिस्सा देने के बदले उनके इलाज में ही उन पैसों का इस्तेमाल करने को कहा, मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था क्योंक‍ि मेरे सर पर 1.8 करोड़ का लोन भी था."
 

विकास गुप्ता
  • 8/10

विकास ने साथ में यह भी कहा, "चीजों को जरा इमेजिन कीजिए. मैं किन चीजों से गुजरा हूं. मेरे मां-बाप ने ये साफ कहा था कि अगर हम खुले मीडिया के सामने अगर अर्शी का साथ देते हैं, तो विकास की प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मैं माफी चाहता हूं भगवान ना करें ऐसा किसी के साथ हो, लेकिन बच्चे इन चीजों से कभी नहीं गुजरते जैसे आज मैं गुजर रहा हूं."
 

विकास गुप्ता
  • 9/10

बता दें हाल ही में विकास की मां शारदा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें विकास अपनी मां के गले लगते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने सभी लोगों से विकास को वोट करने का आग्रह किया. 
 

Advertisement
विकास गुप्ता
  • 10/10

इस सप्ताह बिग बॉस के घर में विकास के साथ नॉमिनेटेड सदस्यों में निक्की तंबोली, देवोलीना और राहुल वैद्य का नाम शामिल है. 

Advertisement
Advertisement