बिग बॉस सीजन 14 के हालिया एपिसोड में विकास गुप्ता को घर से बेघर कर दिया गया. विकास के एविक्ट होने के पीछे वजह रही उनका जरूरत से ज्यादा वॉयलेंट हो जाना. विकास ने अर्शी खान से झगड़े के दौरान उन्हें पूल में फेंक दिया था जिसके बाद दंड स्वरूप बिग बॉस ने विकास को घर से बेघर कर दिया. हालांकि विकास पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें हिंसक बर्ताव के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर किया गया है. चलिए जानते हैं कि इससे पहले किन खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो चुका है.
बिग बॉस सीजन 3 में नजर आए पूर्व एक्टर-निर्देशक और सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान को भी हिंसक बर्ताव के चलते घर से बेघर किया जा चुका है. उन्होंने फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा पर पानी की बोतल मार दी थी जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया.
बिग बॉस सीजन 4 में बंटी चोर की ग्रांड एंट्री हुई थी. उनके शो में आने से इसे काफी हाइप भी मिला. हालांकि घर में आने के बाद वह जल्द ही अपना आपा खो बैठे और घर के बाकी सदस्यों द्वारा बार-बार समझाने पर भी उन्होंने गाली-गलौज करना व दुर्व्यवहार करना जारी रखा. जिसके बाद काफी जल्दी बिग बॉस को खुद ही उन्हें बाहर लाना पड़ा.
बिग बॉस सीजन 5 में मॉडल-एक्ट्रेस पूजा मिश्रा की एंट्री हुई थी. पूजा ने घर के भीतर बेहिसाब गाली देना और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था. हालांकि उन्हें घर से बेघर किए जाने के पीछे वजह बना एमटीवी वीजे सिद्धार्थ भारद्वाज के साथ उनका वॉयलेंट बर्ताव.
बिग बॉस में इमाम सिद्दीकी वाला सीजन काफी पॉपुलर रहा था. आश्का गरोड़िया के साथ बदतमीजी और हिंसक व्यवहार के चलते इमाम को घर से निकाल दिया गया था. हालांकि उन्हें वापस लाया गया और इस बार वह फाइनलिस्ट भी बने.
लोकप्रिय अभिनेता कुशाल टंडन को भी हिंसक बर्ताव के चलते बिग बॉस के घर से निकाला जा चुका है. उन्हें वीजे एंडी के साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद उन्हें निकाल दिया गया. हालांकि बाद में उन्हें वापस लाया गया था.
महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभा चुके लोकप्रिय अभिनेता पुनीत इस्सर को बिग बॉस के आठवें सीजन से वॉयलेंट बिहेवियर के लिए निकाल दिया गया था. उन्होंने अनजाने में आर्या बब्बर को चोटिल कर दिया था जिसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी.