scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कभी पाकिस्तान के झंडे में पोज, तो कभी बिगड़े बोल, जब खबरों में आईं राखी सावंत

 राखी सावंत
  • 1/10

राखी सावंत, ऐसा नाम जो किसी न किसी कारण से खबरों में आ ही जाता है. फिलहाल राखी सावंत बिग बॉस 14 को लेकर खबरों में हैं. वो शो में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. शो में एंट्री से पहले राखी ने कई इंटरव्यूज दिए. इन इंटरव्यूज में राखी ने बताया कि उन्हें पैसों की जरुरत है. 

 राखी सावंत
  • 2/10

राखी ने बताया कि उनके साथ किसी ने चीटिंग की थी, और मेरा सारा पैसा, प्रॉपर्टी छीन ली. अब राखी को पैसों की जरुरत है इसलिए उन्होंने बिग बॉस के ऑफर को स्वीकार किया. राखी कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर खबरों में रहती ही हैं. आइए जानते हैं वो मौके जब राखी खबरों में रहीं.

 राखी सावंत
  • 3/10


राखी सावंत अपनी शादी को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं. 2019 में उन्होंने अपनी शादी की जानकारी दी थी, लेकिन अपने पति को अभी तक फैंस से इंट्रोड्यूस नहीं कराया. हाल ही में राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने पति को अब फैंस से मिलवाना चाहती हैं.
 

Advertisement
 राखी सावंत
  • 4/10

इससे पहले राखी सावंत ने दीपक कलाल के साथ शादी करने की भी बात कही थी. दोनों ने साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. दोनों ने कहा था कि वो अमेरिका में शादी करेंगे, लेकिन बाद में राखी ने इससे इनकार कर दिया था.

 राखी सावंत
  • 5/10


राखी सावंत की मीका सिंह से भी तकरार पुरानी हैं. दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. दरअसल, एक बार मीका सिंह ने राखी को पब्लिकली किस किया था. इस पर राखी ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. राखी का कहना था कि मीका ने उनसे बिना इजाजत के ही उन्हें किस किया था.
 

 राखी सावंत
  • 6/10


इसके अलावा राखी खबरों में तब भी आई थीं जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी झंडे में पोज देते हुए फोटो शेयर की थी. फोटो में राखी ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा हुआ था. पाकिस्तान के झंडे के साथ राखी की इस तस्वीर का लोगों ने खूब विरोध किया था.

 राखी सावंत
  • 7/10


राखी सावंत नच बलिए सीजन 3 का हिस्सा रह चुकी हैं. नच बलिए में उन्होंने चैनल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. राखी का कहना था कि चैनल ने वोटों से छेड़छाड़ की है.

 राखी सावंत
  • 8/10


राखी अपने बयानों को लेकर भी खबरों में रहती हैं. 2015 में ऐसी खबरें आई थीं कि सनी लियोनी को उनके घर से निकाला जा रहा है. इस पर राखी ने कहा था कि घर से नहीं निकालेंगे तो और क्या करेंगे. मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, मैं पॉलिटिक्स में भी आई, अब मुझे यह सब पहनने के लिए उसी ने मजबूर किया है. सनी लियोनी मेरे भारत से निकल जाओ. मेरे फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दो.

 राखी सावंत
  • 9/10


इसके बाद राजीव खंडेलवाल ने अपने शो में जब राखी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सनी से माफी मांगी. उन्होंने माना कि उनसे गलती हुई है. उन्होंने माना कि सनी के बैकग्राउंड, जर्नी, ट्रायल के बारे में जाने बिना उन्होंने सनी को जज किया था और मुझे सनी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement
 राखी सावंत
  • 10/10


राखी सावंत स्वयंवर शो लेकर आई थी. इस शो में उन्होंने अपने लिए दुल्हा ढूंढा था. उन्होंने कनाडा के व्‍यवसायी ईलेश परुजनवाला को अपना जीवनसाथी चुना था. लेकिन बाद में उन्होंने ईलेश परुजनवाला से रिश्ता तोड़ लिया था.
 

Advertisement
Advertisement