scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कहां है भाभी जी फेम गोरी मैम? बेटे संग शेयर की तस्वीर, याद आ जाएगा मोगली

सौम्या टंडन
  • 1/9

अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों को धड़काने वाली गोरी मेम तो आपको याद ही होगी. 'भाभीजी घर पर है' की अनीता भाभी (सौम्या टंडन) फैंस की फेवरेट हैं.  शो को अलविदा कहने के बाद सौम्या टंडन की कमी फैंस को अक्सर खलती है. ऐसे में आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि सौम्या टंडन इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं?

सौम्या टंडन
  • 2/9

सौम्या टंडन की खोज करने के लिए आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. बस उनके इंस्टाग्राम अकाउंट तक चले जाइए. स्क्रीन से चाहे सौम्या ने दूरी बना रखी हो, लेकिन सोशल मीडिया पर गोरी मैम पूरी तरह एक्टिव हैं.

सौम्या टंडन
  • 3/9

सौम्या टंडन ने इंस्टा पर अपने बेटे संग क्यूट फोटो शेयर की है. सौम्या का बेटा अब बड़ा हो चुका है. तस्वीर में सौम्या के बेटे को देख आपको मोगली जरूर याद आ जाएगा. सौम्या ने अपनी इस पोस्ट के साथ कैप्शन भी मजेदार लिखा है.

Advertisement
सौम्या टंडन
  • 4/9

सौम्या ने लिखा- देखो कौन मेरे शूट को फोटो बॉम करने आया है. वो बेहद ही क्यूट है, क्या कोई उससे अपनी नजरें हटा पाएगा. कम से कम मैं तो नहीं. फन पार्ट ये है कि वो बाथरूम में नहा रहा था. मेरे साथ फोटो क्लिक कराने के लिए दौड़कर चला आया. अरे चड्डी पहन के फूल खिला है फूल खिला है.
 

सौम्या टंडन
  • 5/9

सौम्या टंडन की अपने बेटे संग ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फोटो में सौम्या पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं. ये तस्वीरें मां-बेटे के बॉन्ड को दिखाती हैं. सौम्या के बेटे की क्यूटनेस से ओवरलोडेड तस्वीरें देख आपका दिन ही बन जाएगा.

सौम्या टंडन
  • 6/9

'भाभीजी घर पर है' शो छोड़ने के बाद सौम्या टंडन अपने ब्रेक को एंजॉय कर रही हैं. सौम्या अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. रील वीडियो बनाने हों या बेटे संग क्यूट वीडियो को शेयर करना, एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट फुलऑन लाइफ है.

सौम्या टंडन
  • 7/9

सौम्या ब्रेक पीरियड में इवेंट अंटेड करने से लेकर ब्रैंड प्रमोशनल और अवॉर्ड शो जैसी एक्टिविटीज कर रही हैं. तो फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस की डेली हैपनिंग्स को उनके इंस्टा अकाउंट के जरिए ट्रैक कर सकते हैं. सौम्या टंडन इंस्टा पर अपने वर्कआउट वीडियोज भी शेयर करती हैं. 
 

सौम्या टंडन
  • 8/9

सौम्या टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सौम्या को टीवी की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. सौम्या की ग्लैमरस तस्वीरें छाई रहती हैं. लेकिन इन सभी बातों के ऊपर सोने पे सुहागा होगा अगर सौम्या फैंस को स्क्रीन पर नजर आने लगे. 

सौम्या टंडन
  • 9/9

फैंस एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे. देखना होगा सौम्या फैंस की ये विश कब पूरी करती हैं.


PHOTOS: Saumya Tandon Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement