टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से लाइमलाइट में आईं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम तो आपको याद ही होंगी. एक्ट्रेस का ध्यान आ गया तो जहन में ये सवाल भी आ रहा होगा कब दीपिका टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी? इसका जवाब तो दीपिका ही बेहतर दे पाएंगी. लंबे समय से दीपिका स्क्रीन पर नहीं दिखी हैं, इसलिए उनके टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की अटकलें आती रहती हैं.
अब दीपिका ने इंडस्ट्री को अलविदा कहा है या वे ब्रेक पर हैं. या फिर किसी अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं. उम्मीद है जल्द दीपिका की तरफ से इन सभी सवालों के जवाब मिले. मगर इतना जरूर है दीपिका ने शोबिज इंडस्ट्री नहीं छोड़ी है. वे म्यूजिक वीडियो में एक्टिव हैं.
दीपिका के इसी साल तीन म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं. इनमें टूटा तारा, रब ने मिलाई धड़कन, बरसात का मौसम शामिल है. दीपिका के इन म्यूजिक वीडियोज को उनके फैंस ने ढेर सारा प्यार दिया है. दीपिका को आखिरी बार सीरियल ससुराल सिमर का 2 में देखा गया था. इसमें एक्ट्रेस का कैमियो रोल था.
दीपिका आजकल क्या करती हैं? उनकी लाइफ में क्या चल रहा है? वगैरह वगैरह... ऐसे सवाल अगर आपके जहन में भी आते हैं तो बिना देर किए बस एक्ट्रेस का यूट्यूब चैनल ओपन कर लीजिए. गारंटी है आपको दीपिका से जुड़े सभी जवाब मिलेंगे.
एक्ट्रेस 'दीपिका की दुनिया' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनका चैनल बहुत बड़ा हिट है. दीपिका के 3.05 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. एक्ट्रेस के वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं. दीपिका के व्लॉग्स काफी मजेदार होते हैं. यहां आपको सब कुछ मिलेगा.
कुकिंग वीडियोज, फैशन टिप्स, ब्यूटी हैक्स, सेलिब्रेशन आइडियाज...दीपिका अपने वार्डरोब और फैशन एक्सेसरीज कलेक्शन से भी फैंस को इंट्रोड्यूस कराती हैं. इन सभी कंटेंट के साथ दीपिका का अपने ससुराल वालों संग बॉन्ड, पति शोएब संग खूबसूरत रिश्ते की झलक भी देखने को मिलती है. दीपिका का फैमिली लव यूजर्स को पसंद आता है.
तभी तो दीपिका के व्लॉग्स को मिलियन में व्यूज मिलते हैं. दीपिका के वीडियोज की सबसे खास बात है उनकी सिंपलिसिटी. साथ ही दीपिका की आम जिंदगी, जो आपकी हमारी जैसी है, सेलेब्रिटी फैक्टर उनमें कहीं भी नजर नहीं आता.
दीपिका के व्लॉग्स अगर आपने अभी तक नहीं देखें तो बिना देर किए देखें. खासतौर पर बिरयानी या नॉन वेज खाने के शौकीनों को तो ये वीडियोज देखने ही चाहिए. एक्ट्रेस ने लजीज नॉन वेज बिरयानी बनाते हुए कई कुकिंग वीडियो शेयर किए हैं.
तो अब आपने जान लिया ना आपकी फेवरेट 'सिमर' आजकल क्या कर रही हैं और कहां बिजी हैं. अब बस इंतजार है तो दीपिका को छोटे पर्दे पर दमदार रोल में देखने का. उम्मीद है वे जल्द धमाकेदार कमबैक करेंगी.