टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा, जो शो हिट होते ही स्टार बन गया. मगर करियर के पीक पर एक्टर ने ऐसा ब्रेक लिया कि आज इंडस्ट्री से गायब है. हम बात कर रहे हैं हैंडसम हंक अनस राशिद की. वो चेहरा जिसकी लड़कियां कभी दीवानी थीं. अब सालों बाद अनस काफी बदल चुके हैं.
एक बार को आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे. लंबे बाल, दाढ़ी-मूछों में अनस का बदला लुक देख हैरान हो जाएंगे. टीवी शो दीया और बाती हम फेम अनस एक वक्त टीवी के हाईएस्ट रेटेड एक्टर्स में गिने जाते थे. सूरज राठी के रोल में अनस का लोगों पर ऐसा जादू चढ़ा कि वो सबके फेवरेट बन गए.
अनस को धर्ती के वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज का रोल करने के बाद पॉपुलैरिटी मिली थी. उनकी पॉपुलैरिटी तब डबल हुई जब उन्होंने सीरियल दीया और बाती हम में संस्कारी बेटे सूरज राठी का रोल प्ले किया. उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला.
उनकी सक्सेस का दायरा और बढ़ता. मगर अनस ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. वे दीया और बाती सीरियल के बाद से किसी और शो में नहीं दिखे. तू सूरज मैं सांझ पियाजी में अनस ने गेस्ट अपीयरेंस दिया. 2017 के बाद से अनस छोटे पर्दे पर नजर नहीं आए.
2018 में उनकी एंट्री बड़े पर्दे पर हुई. पंजाबी फिल्म Nankana में वे नजर आए. काफी वक्त से अनस कैमरे से दूर हैं. फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. पर लगता है अनस को कमबैक करने की अभी जल्दबाजी नहीं है. वे फैमिली संग समय बिताकर खुश हैं.
2017 में अनस की हीना इकबाल संग शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. सोशल मीडिया पर अनस एक्टिव रहते हैं और परिवार संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अनस की इंस्टा प्रोफाइल देख लगता है वे वादियों में प्रकृति के बीच रह रहे हैं. पत्नी-बच्चों संग काफी खुश हैं. अनस का लुक भी चेंज हो गया है.
कुछ समय पहले अनस की खेती करते हुए फोटो भी सामने आई थी. उनकी फार्मिंग में दिलचस्पी है. उन्हें खेती करने में मजा आता है. अनस पंजाब के मालेरकोटला से हैं. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में वे मुंबई से दूर अपने होमटाउन चले गए थे. लगातार केस बढ़ते रहे और अनस वापसी नहीं कर पाए.