scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एकता कपूर की नागिन को टक्कर देने आई नई 'नागिन', कौन हैं Aleya Ghosh?

एलिया घोष
  • 1/8

टीवी पर नागिन को लेकर कई सुपरनैचुरल शो देखने को मिले. पर इन सभी में बाजी मारी एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी ने. तेजस्वी प्रकाश के शो नागिन को टक्कर देने के लिए दंगल टीवी पर नया शो लॉन्च हुआ है. सीरियल का नाम है इश्क की दास्तान- नागमणि. इसकी लीड हीरोइन हैं एलिया घोष (Aleya Ghosh).

एलिया घोष
  • 2/8

ये शो 13 जून से ऑनएयर हो गया है. सीरियल के लीड एक्टर्स में एलिया घोष, पवित्रा पुनिया और आदित्य रेडिज शामिल हैं. इस शो को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया है. एलिया घोष को लेकर जबरदस्त हाईप बना हुआ है. तो चलिए क्यों ना एलिया घोष के बारे में जाना जाए. बताते हैं कौन हैं एलिया घोष?
 

एलिया घोष
  • 3/8

एलिया घोष कई टीवी शोज में दिखी हैं. एलिया ने अपने करियर में ज्यादातर माइथोलॉजिकल शोज में ही काम किया है. एलिया साल 2018 से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

Advertisement
एलिया घोष
  • 4/8

एलिया ने परमवतार श्री कृष्णा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, शादी मुबारक और कर्ण संगिनी में काम किया है. एलिया का जन्म लखनऊ में हुआ है. एलिया बंगाली हैं. बचपन से ही एलिया को एक्टिंग का शौक था. 

एलिया घोष
  • 5/8

साल 2014 में अपनी स्टडी पूरी करने के बाद एलिया ने जयपुर रविंद्र रंग मंच थियेटर और जवाहर कला केंद्र को ज्वॉइन किया था. साल 2018 में एलिया टीवी पर अपना करियर बनाने मुंबई आई थीं.
 

एलिया घोष
  • 6/8

एलिया ने अपना करियर शो कर्ण संगिनी से शुरू किया था. इसमें तेजस्वी प्रकाश और आसिम गुलाटी लीड रोल में थे. शो में एलिया ने जया का रोल प्ले किया था. इस शो में एलिया को नोटिस किया गया और वे कई शो में दिखीं. 

एलिया घोष
  • 7/8

सबसे कमाल की बात ये है कि सीरियल कर्ण संगिनी से एलिया ने तेजस्वी प्रकाश संग काम कियाा था. आज कलर्स पर तेजस्वी प्रकाश नागिन का रोल प्ले कर रही हैं और एलिया को भी नागिन बनने का मौका मिला है. दोनों ही शोज के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन है.

एलिया घोष
  • 8/8

एलिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके सोशल मीडिया साइट्स पर 72.4k फॉलोअर्स हैं. एलिया रियल लाइफ में काफी फैशनेबल हैं. नागमणि शो के साथ एलिया फैंस को कितनी इंप्रेस कर पाती हैं. इसका जल्द पता चल जाएगा. एलिया का ये शो एकता कपूर की नागिन फ्रेंचाइजी को टक्कर देता भी है या फुस्स साबित होता है, ये तो आने वाली टीआरपी रिपोर्ट से ही पता चलेगा.

 

PHOTOS: Aleya Ghosh Instagram

Advertisement
Advertisement