सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के आने वाले एपिसोड्स में आप अनु मलिक की बेटी अदा को पार्टिसिपेट करते देख सकते हैं. अटकलें हैं कि किलि पॉल, सृति झा, निशांत भट्ट के साथ अदा मलिक भी डांस शो का हिस्सा बन सकती हैं.
हालांकि अभी तक अदा के शो में आने को लेकर कंफर्मेशन नहीं की गई है. मगर तब तक के लिए ये ही जान लेते हैं कि अदा कौन हैं और वे क्या करती हैं. अदा मलिक के पिता सिंगर अनु मलिक को तो सभी जानते हैं. कई सुपरहिट गाने उनके नाम हैं.
अनु मलिक के दो बच्चे हैं. अनमोल मलिक और अदा मलिक. अनु मलिक की बेटी अदा ने पिता की तरह सिंगिंग में करियर नहीं बनाया. अदा क्रिएटिव फील्ड से जुड़ना चाहती थीं. उन्हें फैशन की दुनिया में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए अदा फैशन डिजाइनर बनीं.
अदा मलिक ने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की. अदा की क्रिएशंस को कई सेलेब्स ने पहने हैं. सोशल मीडिया पर अदा अपने डिजाइंस को फ्लॉन्ट करते हुए सेलेब्स की तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
सेलेब्स को गॉर्जियस लुक देने वाली अदा मलिक, खुद भी काफी फैशनेबल हैं. अदा का इंस्टा अकाउंट देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे सोशल मीडिया क्वीन हैं. अदा कितनी स्टाइलिश हैं ये उनका अकाउंट देख मालूम पड़ता है.
अदा मलिक क्योंकि फैशनिस्टा हैं, इसलिए खुद पर काफी एक्सपेरिमेंट भी करती हैं. अनु मलिक की बेटी किसी ग्लैमरस डॉल से कम नहीं लगती हैं. वे बेहत खूबसूरत भी हैं. अदा के लुक में सालों से एक चीज कॉमन है, वो है उनकी कैटी आइज. जिसे वो विंग्ड आइलाइनर के जरिए क्रिएट करती हैं.
अदा मलिक की कई सेलेब्स संग जान पहचान है. वे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अदा के इंस्टा पर 46.3K फॉलोअर्स हैं. वे अपने पिता के काफी करीब हैं. अक्सर फैमिली संग तस्वीरें भी शेयर करती हैं.