ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने के बाद करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी खत्म हो गया है. शो को अपनी पहली विनर मिल गई हैं. दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी की विनर बनी हैं. बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीतने के बाद दिव्या बेहद खुश हैं. बिग बॉस के टॉप 3 में तीन कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी पहुंचे थे. निशांत और शमिता को पीछे छोड़कर दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.
इसी के साथ बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल ने यह भी साबित कर दिया है कि वो सच में रियलिटी शो की क्वीन हैं. दिव्या ने बीबी ओटीटी में धमाकेदार एंट्री करते ही सबको बता दिया था कि वो ये शो जीतने आई हैं और उन्होंने जीत भी लिया है. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल के बारे में अहम बातें.
दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत MTV के डेटिंग शो Splitsvilla से की थी. इसी शो से दिव्या को पहचान मिली थी. इसके बाद दिव्या ने एस ऑफ स्पेस में भी पार्टिसिपेट किया था और इस शो में भी दिव्या ने सबको पीछे छोड़ते हुए विनर का खिताब अपने नाम कर लिया था
दिव्या एक एक्ट्रेस, मॉडल और कोरियोग्राफर भी हैं. दिव्या मिस नवी मुंबई का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. दिव्या को एक यूथ आइकन माना जाता है. बेबाक और बिंदास दिव्या यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं.
बता दें कि दिव्या बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा को डेट कर चुकी हैं. दिव्या प्रियांक से स्पिल्टसविला शो में ही मिली थी. इस शो में दोनों को प्यार हुआ था. लेकिन बिग बॉस से निकलने के बाद ही प्रियांक ने दिव्या से ब्रेकअप कर लिया था.
प्रियांक शर्मा संग लव अफेयर और फिर अचानक ब्रेकअप के चलते दिव्या ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि, दिव्या और प्रियांक अब अच्छे दोस्त हैं.
दिव्या अब वरुण सूद को लंबे समय से डेट कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ ही रहते हैं. वरुण और दिव्या कई मौकों पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए भी देखे जाते हैं. दिव्या के लिए वरुण बिग बॉस ओटीटी के घर में भी उनसे मिलने आए थे.
रियल लाइफ में दिव्या अग्रवाल बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं. दिव्या का इंस्टाग्राम हैंडल उनके सिजलिंग फोटोज से भरा हुआ है. बिग बॉस ओटीटी में भी दिव्या के स्टाइल और फैशन सेंस को काफी पसंद किया गया है.
बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में कुल 13 लोगों ने पार्टिसिपेट किया था. इनमें से टॉप 5 में निशांत, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल ही पहुंचे थे. प्रतीक ने बिग बॉस 15 में शामिल होने के लिए बीबी ओटीटी के विनर बनने की रेस से खुद को बाहर कर लिया था.