scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

कौन हैं Just Sul? उम्र 53 साल, अब्दू के बेस्टफ्रेंड, फनी अंदाज होता है वायरल

अब्दू रोजिक
  • 1/10

'बिग बॉस 16' में इस बारी दूसरे देश के मेहमान भी कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. इस बार के बिग बॉस शो में कई चीजों पर एक्स्पेरिमेंट किए गए हैं, जैसे खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ घर में होने वाली गॉसिप पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं. टास्क इस बार कुछ खास नहीं हुए हैं. जहां कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई- झगड़े या फिर मारपीट होती दिखती थी, इस बार कुछ ऐसा नहीं हुआ है. वाइल्ड कार्ड में भी कोई नया चेहरा वह नहीं लेकर आए हैं. यहां तक कि दूसरे देश के मेहमान अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा बने हैं. अब्दू शुरू से ही फैन्स के बीच अपनी क्यूटनेस से पॉपुलर हो रखे हैं. 

जस्ट सुल
  • 2/10

शो में यह हफ्ता फैमिली वीक का है. हर कंटेस्टेंट के घर से कोई न कोई उनसे मिलने आ रहा है. अब बिग बॉस ने सभी के घर से किसी न किसी को बुलाया है तो ऐसे में वह अब्दू रोजिक को कैसे छोड़ देते. अब्दू के घर से तो कोई नहीं आया, लेकिन उनके बेस्टफ्रेंड जस्ट सुल (शांतिनाथ सल) उन्हें सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस हाउस में आए हैं. 

जस्ट सुल
  • 3/10

सिर्फ इतना ही नहीं, अब्दू रोजिक को शायद बिग बॉस में कुछ स्पेशल ही ट्रीटमेंट मिलता दिख रहा है. उनके पिता का वीडियो मैसेज उनतक पहुंचाया गया है. साथ ही उनके दोस्त से वीडियो कॉल पर लाइव बात भी उनकी कराई गई, जिसमें अब्दू ने अपने घर की झलक देखी. 

Advertisement
जस्ट सुल
  • 4/10

जस्ट सुल जब बिग बॉस के घर में एंटर हुए तो सबसे पहले अब्दू से मिले. इसके बाद वहां मौजूद सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स से जस्ट सुल की मुलाकात हुई. अजीब बात यह थी कि जस्ट सुल, सभी को अजीब ढंग से कॉम्प्लीमेंट दे रहे थे. सौंदर्या और सृजिता के साथ उन्होंने बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही उन्हें अवॉइड करती दिखीं. 

जस्ट सुल
  • 5/10

फिर जब अर्चना गौतम और निम्रत रसोई में खाना बना रही थीं तो जस्ट सुल ने एक शब्द ऐसा कहा, जिसका मतलब अर्चना को पता नहीं था जोकि बाद में निम्रत ने उन्हें बताया. सुनकर अर्चना काफी खराब महसूस करने लगी थीं. 

जस्ट सुल
  • 6/10

जस्ट सुल के बारे में बात करें तो 53 साल के जस्ट सुल मकैनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी की. फील्ड में काम करने के लिए वह साऊदी अरेबिया चले गए. यहां से सेंट्रल अफ्रीका गए, जहां कुछ समय तक काम किया. 

जस्ट सुल
  • 7/10

साल 2015 में जस्ट सुल ने अपना एक शर्टलेस फनी वीडियो शेयर किया जो रातोरात पॉपुलर हो गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जस्ट सुल लगातार ऑडियन्स का मनोरंजन करने के लिए वीडियोज पोस्ट करते रहे. आज इनकी इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन (62 लाख) से भी ज्यादा की फैन फॉलोइंग है. 

जस्ट सुल
  • 8/10

इसके अलावा इनके यूट्यूब चैनल के करीब डेढ़ लाख सब्सक्राइबर्स हैं. जस्ट सुल, ज्यादातर हॉलीवुड सेलेब्स की मिमिक्री करते नजर आते हैं. वीडियोज आज भी इनके शर्टलेस ही दिखते हैं, जहां वह बाकी के लोगों के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. 

जस्ट सुल
  • 9/10

आज के समय में जस्ट सुल सोशल मीडिया कॉमेडियन और एक्टर हैं. इनकी पॉपुलैरिटी के चर्चे दूर- दूर तक हैं. अब्दू रोजिक की ही तरह यह सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं.

Advertisement
जस्ट सुल
  • 10/10

हालांकि, पर्सनल लाइफ को लेकर जस्ट सुल ने कभी किसी इंटरव्यू में बात नहीं की. न तो पत्नी और न ही बच्चों को लेकर उन्होंने जानकारी दी. वर्कफ्रंट की बात करें तो जस्ट सुल जल्द ही सलमान खान संग बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. यह भाईजान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में दिखाई देंगे. अब्दू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. (Photos- justsul, instagram)

Advertisement
Advertisement