scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB में की सारा खान संग शादी, फिर बर्बाद हुआ करियर, जानें कौन हैं कंगना रनौत के नए कॉन्ट्रोवर्शियल 'कैदी' Ali Merchant?

अली मर्चेंट
  • 1/10

कंगना रनौत के लॉक अप में तड़का लगाने के लिए एक और कॉन्ट्रोवर्शियल कैदी की एंट्री हो गई है. कंगना की जेल के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कोई और नहीं, बल्कि सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट हैं, जिन्होंने नेशनल टीवी पर एक्ट्रेस संग शादी रचाकर खूब चर्चा बटोरी थी. 

अली मर्चेंट
  • 2/10

अली मर्चेंट को आम तौर पर सारा खान के एक्स हसबैंड के तौर पर ही जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अली खुद भी एक एक्टर हैं और कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं. लेकिन सारा खान संग शादी टूटने के बाद अली का करियर बर्बाद हो गया था. अब लॉक अप शो से अली ने एक बार फिर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाकेदार वापसी की है. 

अली मर्चेंट
  • 3/10

अब सवाल ये उठता है कि अली के करियर को ब्रेक क्यों लगा? दरअसल, अली मर्चेंट ने साल 2010 में बिग बॉस शो में नेशनल टेलीविजन पर अपनी लेडी लव सारा खान से शादी रचाई थी. उनकी शादी का गवाह पूरा देश बना था. लेकिन 2 महीने बाद ही दोनों की शादी टूट गई थी. उस वक्त अली पर कई आरोप भी लगे थे, जिसके बाद उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह से तबाह हो गया था. 

Advertisement
अली मर्चेंट
  • 4/10

रिपोर्ट्स की मानें तो सारा खान संग शादी टूटने के बाद अली को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था. इन हालातों में अली को छोटी-मोटी नौकरी करके गुजारा करना पड़ा था. लेकिन अली कुछ अलग करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने नौकरी करने के कुछ समय बाद DJying में अपना करियर बनाया. 

अली मर्चेंट
  • 5/10

लॉक अप में एंट्री करने से पहले अली ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के मुश्किल पलों को याद करते हुए कई खुलासे किए. अली ने बताया कि सारा खान संग नेशनल टीवी पर शादी करने के बाद उनकी जिंदगी विवादों से घिर गई थी.

सारा संग रिश्ता टूटने पर अली ने कहा- मैं टूट गया था. प्रड्यूसर्स और एक्टर्स ने भी मेरे साथ अलग बर्ताव करना शुरू कर दिया था. मुझे उस वक्त कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि सही क्या है और गलत क्या है. 

अली मर्चेंट
  • 6/10

अली ने आगे बताया था- मेरी जिंदगी में जो विवाद हुए, उससे हारकर मैंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था, क्योंकि मुझे सिर्फ कॉन्ट्रोवर्शियल और हल्के रोल्स ही मिल रहे थे. मैं उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाता था. 

अली मर्चेंट
  • 7/10

अली ने बताया था- एक्टिंग से दूरी बनाकर मैं बदलापुर में नौकरी करने लगा. लेकिन मुझे इंडस्ट्री की याद सता रही थी. तो फिर मैं म्यूजिक में आया. मैंने रीमिक्स और मैश-अप बनाने शुरू कर दिए. इसके बाद मैं फुल टाइम DJ बन गया. आज मैं इंडिया के टॉप-10 DJs में शुमार किया जाता हूं.

अली मर्चेंट
  • 8/10

अली मर्चेंट अपने करियर में कई पॉपुलर टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. अली ने फेमस सीरियल 'कहानी घर घर की' में भरत अग्रवाल का रोल प्ले किया था. इसके अलावा अली अंबर धरा, घर एक सपना, राजा की आएगी बारात, दो हंसों का जोड़ा आदि सीरियल में भी काम कर चुके हैं. 
 

अली मर्चेंट
  • 9/10

अली मुंबई के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म 13 दिसंबर 1984 को हुआ था. वे मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. अली एक एक्टर, मॉडल और डीजे होने के साथ एक बिजनेस कंसल्टेंट भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अली ने 17 की साल की उम्र में मिस्टर बॉम्बे का खिताब अपने नाम किया था और इसके बाद ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अली ने कहानी घर घर की सीरियल से अपना टीवी डेब्यू किया था. हालांकि, कई टीवी शोज में काम करने के बाद भी एक्टर का करियर बर्बाद हो गया. 

Advertisement
अली मर्चेंट
  • 10/10

अली ने अब लॉक अप शो के जरिए एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी वापसी की है. इस शो से अली के करियर को कितना फायदा होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन सारा संग अली के रिश्ते को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

 

(Photo Credit- @alimercchant Instagram)

Advertisement
Advertisement