scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TV की राधा बनीं 'अली बाबा' शो की नई मरियम, रातोरात डेब्यू शो से हुई थीं बाहर, जीती हैं ग्लैमरस लाइफ

मनुल चुडासमा
  • 1/8

टीवी सीरियल 'अली बाबा: दास्‍तान-ए-काबुल' को उसकी नई मरियम मिल गई है. तुनिषा शर्मा के बाद शो में मरियम का किरदार मनुल चुडासमा निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. जल्द ही वो टीवी पर मरियम का रोल अदा करती दिखेंगी. 
 

मनुल चुडासमा
  • 2/8

'अली बाबा: दास्‍तान-ए-काबुल' में हम मनुल चुडासमा को मरियम के रूप में देखें, उससे पहले एक्ट्रेस के बारे में थोड़ा करीब से जानते हैं. मनुल ने  'एक थी रानी, एक था रावण' शो से एक्टिंग डेब्यू किया था. 
 

मनुल चुडासमा
  • 3/8

हालांकि, कुछ दिन बाद ही वो रातोंरात शो बाहर हो गई थीं. एक्ट्रेस को लेकर कहा गया कि मेकर्स स्टोरी को नए एंगल से दिखाना चाहते हैं. नए किरदार के हिसाब से मनुल ग्‍लैमरस और सेंसुअस नहीं हैं. 
 

Advertisement
मनुल चुडासमा
  • 4/8

इन सारी अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए मनुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो मॉर्डन सोच की लड़की हैं. उन्हें लगता कि कम ग्लैमरस होने की वजह से किसी को शो से बाहर नहीं किया जा सकता. बाकी सच क्या है ये एक्ट्रेस या मेकर्स ही जानते हैं. 

मनुल चुडासमा
  • 5/8

'एक थी रानी, एक था रावण' में मनुल ने 20 किलो का लहंगा पहनकर जबरदस्त एक्ट किया था, जिस वजह से भी उनकी खूब बातें हुई थीं. 'एक थी रानी, एक था रावण' के अलावा एक्ट्रेस 'बृज के गोपाल'और 'तेनाली रामा' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 

मनुल चुडासमा
  • 6/8

'बृज के गोपाल' शो में एक्ट्रेस ने राधा के किरदार में सबका मन मोह लिया था. हालांकि, कम टीआरपी की वजह से एक साल बाद शो ऑफ एयर हो गया. वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो मनुल को अकसर घूमते-फिरते और पार्टी करते देखा जाता है. 

मनुल चुडासमा
  • 7/8

सोशल मीडिया पर मनुल की ग्लैमरस पिक्चर्स, उनकी लग्जरी लाइफ की गवाह हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. 

मनुल चुडासमा
  • 8/8

'अली बाबा: दास्‍तान-ए-काबुल' शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. तुनिषा की मौत के दो महीने बाद शो उसकी नई लीड एक्ट्रेस मिल गई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि मरियम के रोल में मनुल दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाती हैं. 
 

फोटोज - इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement