scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Who is Suraj Nambiar? जिनके साथ गोवा में Beach वेडिंग करेंगी 'नागिन' Mouni Roy

मौनी रॉय
  • 1/10

टीवी की सबसे फेमस नागिन मौनी रॉय को आप जल्द दुल्हन बने देखेंगे. मौनी रॉय 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार के साथ शादी करने वाली हैं. कपल गोवा में बीच वेडिंग करेगा. मौनी की शादी को लेकर शोबिज इंडस्ट्री में काफी बज है. शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. कपल की शादी से पहले जानते हैं सूरज नाम्बियार के बारे में...

सूरज नाम्बियार
  • 2/10

सूरज नाम्बियार का जन्म बेंगलुरू में हुआ. जैन परिवार में उनका जन्म हुआ. 9 अगस्त को सूरज अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. पेशे से सूरज दुबई बेस्ड बिजनेसमैन और इंवेस्टमेंट बैंकर हैं.

सूरज नाम्बियार
  • 3/10

सूरज ने अपनी स्कूलिंग जैन इंटरनेशनल रेजीडेंशियल स्कूल से की. 2008 में सूरज ने बेंगलुरू के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल एंजीनियरिंग का कोर्स किया. 

Advertisement
सूरज नाम्बियार
  • 4/10

सूरज ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंवेस्टमेंट साइंस और इंटरनेशनल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है. सूरज ने अपना करियर अशोका इंडिया के साथ बतौर इंटर्न शुरू किया था. 

सूरज नाम्बियार
  • 5/10

सूरज का एक भाई भी है. जिसका नाम नीरज है. नीरज पुणे बेस्ड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर हैं. सूरज को ट्रैवलिंग और रीडिंग का शौक है. वे काफी एडवेंचर्स हैं, इसका सबूत आपको सूरज की इंस्टा प्रोफाइल देख मिल जाएगा.

सूरज नाम्बियार
  • 6/10

मौनी की सूरज से मुलाकात दुबई में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे के साथ जल्दी कनेक्ट कर लिया था. दोस्ती के बाद दोनों की डेटिंग शुरू हुई. हालांकि कपल ने अभी तक अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है. वे कई पार्टीज में साथ देखे गए हैं.
 

मौनी रॉय
  • 7/10


कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया गया है कि सूरज और मौनी बचपन के दोस्त हैं. मौनी और सूरज के रिलेशन में होने की खबरें साल 2019 से आने लगीं. कपल की हॉलिडे एंजॉय करते हुए फोटो सामने आई थी. हालांकि बाद में वो फोटो डिलीट कर दी गई थी.

मौनी रॉय
  • 8/10


मौनी टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा संग भी रिलेशन में रह चुकी हैं. दोनों ने साथ में रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया था. मौनी एक्टर मोहित रैना को भी डेट कर चुकी हैं. ये रिश्ता भी लंबा नहीं चला. मौनी अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं.
 

मौनी रॉय
  • 9/10

मौनी की शादी नए साल की सबसे बड़ी हाईलाइट बनने जा रही है. मौनी की शादी में इंडस्ट्री के नामी सितारे शिरकत कर सकते हैं. मौनी की शादी बंगाली रीति रिवाजों के साथ होगी. दुल्हन के गेटअप में मौनी को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.

Advertisement
मौनी रॉय
  • 10/10

मौनी टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. वे हिट शोज में काम कर चुकी हैं. मौनी रॉय बॉलीवुड मूवीज में भी नजर आती हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है.


PHOTOS: Suraj Nambiar, Mouni Roy Instagram

Advertisement
Advertisement