कहते हैं कि टीवी इंडस्ट्री हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री, यहां करियर बनाना बहुत मुश्किल होता है. वैसे तो हर काम में मेहनत लगती है और ऊंचाइयां छूना हर किसी के बस की बात भी नहीं होती. पर नेहा राणा ने केवल तीन साल के करियर में अपनी पहचान बनाई है. कलर्स के शो 'जुनूनियत' में नेहा राणा जल्द नजर आने वाली हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में.
'जुनूनियत' एक सिंगिंग बेस्ड सीरियल है, जिसमें अंकित और गौतम की हीरोइन कोई और नहीं बल्कि नेहा राणा बनी हैं. नेहा को इस एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखे सिर्फ तीन से चार साल ही हुए हैं और देखिए, इतनी सी जर्नी में इन्हें बतौर लीड रोल भी मिल गया. कलर्स का नेहा राणा बहुत बड़ा चेहरा बनने जा रही हैं.
नेहा राणा यंग और वर्सेटाइल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. लुधियाना में जन्मी नेहा अभी कुल 23 साल की हैं और करियर में ऊंचाइयां छू रही हैं.
नेहा राणा ने अपने करियर की शुरुआत कॉलेज के दौरान ही कर ली थी. पहले मॉडलिंग में इन्होंने हाथ आजमाया. कुछ ब्रैंड्स के एड्स शूट किए, इसके बाद इन्होंने फिल्म 'वेलापंती' से डेब्यू किया. साल था 2020. इसी साल नेहा को म्यूजिक वीडियो 'मरीज-ए-इश्क' में भी देखा गया. अपनी ग्लैमरस अदाओं से इन्होंने दर्शकों को दीवाना बनाया.
नेहा 'जुनूनियत' में नजर आने वाली हैं. इनके फैन्स इस बात को लेकर एक्साइटेड हैं कि नेहा पहली बार टीवी के बड़े चेहरों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. अंकित और गौतम के साथ इनका सीरियल में लव ट्रायएंगल दिखने वाला है.
नेहा राणा अपने तीन साल के करियर में तीन बड़े शोज में नजर आईं. शो के नाम हैं 'छोटी सरदारनी', 'इश्क पर जोर नहीं' और 'बन्नी चाओ होम डिलीवरी'. लेकिन 'जुनूनियत' एक ऐसा शो है, जिसमें इन्हें लीड हीरोइन का रोल मिला है.
कुछ महीनों पहले नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह छोटे- मोटे रोल्स करके इंडस्ट्री में आगे नहीं बढ़ना चाहती हैं. वह खुद के लिए एक बड़ा रोल देख रही हैं. उन्हें खुद नहीं पता था कि 'जुनूनियत' में उन्हें लीड रोल मिल जाएगा. इस सीरियल के लिए नेहा ने ऑडिशन पास किया है, तब जाकर उन्हें यह बड़ी अचीवमेंट हासिल हुई है.
नेहा की रियल लाइफ पर एक नजर डाली जाए तो एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं. नेहा राणा के सोशल मीडिया पर 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. ट्रेडिशनल से लेकर इन्हें वेस्टर्न आउटफिट्स में फोटोशूट कराते कई बार देखा गया है. फैन्स इनकी खूबसूरती के साथ फिटनेस की बढ़-चढ़कर तारीफ करते नजर आते हैं.
नेहा राणा को घूमने- फिरने का बहुत शौक है. साथ ही इन्हें सिंगिंग भी करना पसंद है. दोनों ही चीजों को नेहा हॉबीज में काउंट करती हैं. अब क्योंकि 'जुनूनियत' भी एक सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो है तो देखना दिलचस्प होने वाला है कि नेहा इसमें किस तरह फैन्स की उम्मीदों पर खरी उतरती हैं. (photos- neharana03, instagram)