scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

18 साल की उम्र से शोबिज इंडस्ट्री में एक्टिव, बड़े स्टार्स संग दोस्ती, जानें कौन हैं Rajiv Adatia?

राजीव अदातिया
  • 1/10

टीवी का सबसे बड़ा कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 15 धमाल मचा रहा है. शो पहले हफ्ते से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो में टीवी की दमदार और लोकप्रिय पर्सनैलिटी जो नजर आ रही हैं. बीबी 15 के रोमांच को दोगुना करने घर में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. कई नामों के बीच शोबिज इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब राजीव अदातिया का नाम सामने आ रहा है.
 

राजीव अदातिया
  • 2/10

राजीव के सलमान खान के शो में एंट्री करने की अटकले तेज हैं. मजेदार बात ये है राजीव अदातिया, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं. वे शिल्पा और शमिता के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. चलिए जानते हैं राजीव अदातिया के बारे में...

राजीव अदातिया
  • 3/10


राजीव अदातिया 18 साल की उम्र से ही घरेलू और इंटरनेशनल ब्रांड्स का पॉपुलर फेस रहे हैं. कई सालों से वे शोबिज इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. राजीव की टीवी हो या फिल्म सेलेब्रिटी, हर कोई जानता है. 

Advertisement
राजीव अदातिया
  • 4/10


राजीव ने आर्ट्स में डिग्री ली हुई है. वे आर्ट्स और साइकोलॉजी में स्पेशलाइज्ड हैं. राजीव प्रोड्यूसर, entrepreneur और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. राजीव लोगों के निगेटिव विचारों को पॉजिटिव करने का काम करते हैं. वे खुशियां बांटने में यकीन रखते हैं.
 

राजीव अदातिया
  • 5/10


राजीव शेट्टी बहनों के काफी करीब हैं. सोशल मीडिया पर राजीव की दोनों बहनों संग तस्वीरें देखी जा सकती हैं. शिल्पा और शमिता से राजीव कितना प्यार करते हैं, ये उनके पोस्ट को पढ़कर मालूम पड़ता है.
 

राजीव अदातिया
  • 6/10


सोशल मीडिया पर राजीव की लता मंगेशकर, रवि दुबे, परिणीति चोपड़ा, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, धोनी, रिद्धिमा कपूर समेत कई सेलेब्स संग तस्वीरें देखी जा सकती हैं. राजीव की सेलेब्स संग पार्टियों की फोटोज भी इंस्टा पर मौजूद हैं.
 

राजीव अदातिया
  • 7/10


राजीव ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. 18 साल की उम्र में राजीव ने अपने पिता को खो दिया था. इसलिए पढ़ाई पूरी करने के बाद वे काम करने लगे. राजीव ने बिजनेस किया और entrepreneur बने.

राजीव अदातिया
  • 8/10

राजीव अदातिया ने खुद को एक डेकोर कंपनी के साथ जोड़ा, जिसका वे आज भी हिस्सा हैं. कंपनी का नाम Wed in Style है. राजीव ने एक इवेंट कंपनी भी खोली जो बॉलीवुड और हॉलीवुड के बड़े स्टार्स संग काम करती है.

राजीव अदातिया
  • 9/10

राजीव अदातिया अगर बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी बनकर आते हैं, तो शो को नया ट्विस्ट दे सकते हैं. साथ ही शमिता शेट्टी के गेम को और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं. राजीव शो के निगेटिव माहौल को सकारत्मक वाइब्स दे सकते हैं.
 

Advertisement
राजीव अदातिया
  • 10/10

PHOTOS: Rajiv Adatia Instagram

Advertisement
Advertisement