scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Who is Saisha Shinde? डॉक्टर की सलाह ने बदली जिंदगी, खुद को समझती थीं Gay, फिर बनीं ट्रांसवुमन

सायशा शिंदे
  • 1/10

पॉपुलर फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे जिन्हें कई लोग स्वपनिल शिंदे के नाम से भी जानते होंगे, आजकल सुर्खियों में हैं. एक ट्रांसवुमन जिसने समाज के तानों की फिक्र किए बिना अपने दिल की सुनी, अपनी पहचान को खोने नहीं दिया. कईयों के लिए सायशा शिंदे मिसाल हैं. 
 

सायशा शिंदे
  • 2/10

इन दिनों सायशा, कंगना रनौत के शो लॉकअप की कैदी हैं. शो में उनकी जर्नी को काफी पसंद किया जा रहा है. सायशा शिंदे ने एक एपिसोड में बताया कि कब उन्होंने सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी कराने का फैसला किया था. 

सायशा शिंदे
  • 3/10

सायशा को स्वपनिल के रूप में घुटन होती थी क्योंकि वे अलग पर्सनैलिटी के साथ जी रही थीं. पहले उन्हें लगा था कि वे गे हैं. क्योंकि वो लड़कों की तरफ अट्रैक्ट होती थीं. लेकिन फिर अपने 30s में स्वपनिल ने खुद को ट्रांसवुमन के तौर पर कबूल किया.

Advertisement
सायशा शिंदे
  • 4/10

उन्होंने बताया कि वो पहली दफा जब psychiatrist से मिली थी तो उन्होंने सर्जरी ना कराने की सलाह दी थी. पहले तीन psychiatrist जिनसे वो मिली थी सभी ने sex reassignment surgery से इंकार किया था. इसे गलत बताया था. 

सायशा शिंदे
  • 5/10

उन्होंने कहा था- ये तुम क्या कर रहे हो. ये गलत है. तुम स्मार्ट, हैंडसम हो. तुम्हें ये सब कराने की जरूरत नहीं है. ये एक फेज है इससे बाहर निकल जाओगे. Conversion थेरेपी भी बैन करवा रहे हैं. राहत इस बात की थी कि उनके घरवाले काफी सपोर्टिव रहे. पेरेंट्स ने कोई भी आपत्ति नहीं जताई थी.  
 

सायशा शिंदे
  • 6/10


परिवार ने खुले दिल से स्वपनिल का सायशा शिंदे के रूप में स्वागत किया. सायशा अपनी फैमिली को इतना सपोर्टिव पाकर खुद भी हैरान थीं. उनके दोस्तों ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया था.

सायशा शिंदे
  • 7/10

सायशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई एक्ट्रेसेज के आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं. इनमें अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, हिना खान, करीना कपूर जैसे सेलेब्स शामिल हैं. 

सायशा शिंदे
  • 8/10

सायशा बेहद टैलेंटेड हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ग्रैंड फिनाले गाउन तैयार किया था. इस स्टनिंग सिल्वर गाउन में हरनाज स्टनिंग लगी थीं. 
 

सायशा शिंदे
  • 9/10

सायशा का मानना है अब वो पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करती हैं. अपनी एक पोस्ट में सायशा ने बताया था कि स्वपनिल अपनी बॉडी को लेकर काफी कॉन्सियस रहता था, वो इससे नफरत करता था. वो टीशर्ट पहन पूल में जाता था. लेकिन अब वो सायशा बन ब्रा और डेनिम शॉर्ट्स में बेहद खुश हैं. उनकी इंसिक्योरिटी खत्म हो गई है. 

Advertisement
सायशा शिंदे
  • 10/10

Photos: Saisha Shinde Instagram

Advertisement
Advertisement