scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BBOTT में एंट्री को तैयार नेहा भसीन, अनु मलिक पर लगा चुकीं ये आरोप

नेहा भसीन
  • 1/9

पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी चर्चा में बना हुआ है. शो 8 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस शो में कौन कौन कंटेस्टेंट होंगे इसे लेकर काफी चर्चा है. एक कंटेस्टेंट्स का नाम कंफर्म भी हो गया है. वो हैं सिंगर नेहा भसीन. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं नेहा भसीन?
 

नेहा भसीन
  • 2/9

नेहा भसीन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. उन्होंने कई पॉपुलर गाने गाए हैं. इस लिस्ट में स्वैग से स्वागत, धुनकी लागे और जग घुमिया है. इसके अलावा वो तमिल और तेलुगू में भी गाती हैं. उन्हें फिल्मफेयर और stardust अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 
 

नेहा भसीन
  • 3/9


सिंगिंग के अलावा वो एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म लाइफ की तो लग गई से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने के के मेनन और रणवीर शौरी जैसे कलाकारों के साथ काम किया. ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. 
 

Advertisement
नेहा भसीन
  • 4/9


इसके अलावा नेहा किसी न किसी कारण से खबरों में रहती हैं. नेहा अनु मलिक पर गलत व्यवहार के आरोप भी लगा चुकी हैं. नेहा ने अक्टूबर 2019 में ट्वीट कर लिखा था- 'अनु मलिक एक प्रिडेटर हैं. मैं भी 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर वहां से भाग गई थी. मैंने खुद को एक मुश्किल स्थिति से बचा लिया था.'  

नेहा भसीन
  • 5/9

'वे मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए एक स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे. मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही है मैं भाग गई थी. उन्होंने बाद उन्होंने मुझे मैसेज और फोन भी किया. जिस पर मैंने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी. ' 

नेहा भसीन
  • 6/9

नेहा ने आगे लिखा था- 'मैं उन्हें अपनी सीडी देने के लिए गई थी और एक गाना गाने का मौका मिलने की उम्मीद कर रही थी.   वो मुझसे उम्र में बड़े हैं और उन्हें मुझसे जिस तरह का व्यवहार करना चाहिए था, वैसा बिहेवियर उन्होंने नहीं किया. अनु मलिक एक बदसूरत विकृत  मानसिकता वाला व्यक्ति है.' 
 

नेहा भसीन
  • 7/9

इसके अलावा नेहा ने यौन दुर्व्यवहार का भी शिकार हो चुकी है. नेहा ने IANS एजेंसी से बात करते हुए कहा था, ''मैं 10 साल की थी. मैं हरिद्वार गई हुई थी, वो भारत की सबसे धार्मिक जगहों में से एक है. मेरी मां मुझसे थोड़ी दूर खड़ी हुई थी. अचानक से एक व्यक्ति आया और उसने मुझे पीछे से हाथ लगाया.  मैं हैरान रह गयी थी. मैं बस वहां से भाग गयी. फिर इसके कुछ सालों बाद एक आदमी ने एक हॉल में मुझे गलत तरह से छुआ था. ''

नेहा भसीन
  • 8/9

बता दें कि नेहा 38 साल की हैं. वो शादीशुदा हैं. उन्होंने म्यूजिक कंपोजर समीरउद्दीन से शादी की है. उनकी शादी इटली में हुई थी. इस शादी में परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए.
 

नेहा भसीन
  • 9/9

फोटोज- नेहा भसीन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement