सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. इन्हीं में से एक हैं, सोशल मीडिया की आन-बान और शान कहे जाने वाले फैसल शेख. इंटरनेट की दुनिया में फैसल शेख मिस्टर फैसू के नाम से मशहूर हैं. फैसल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पॉपुलैरिटी के मामले में मिस्टर फैसू कई बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं.
फैसल शेख ने टिकटॉक से अपना सफर शुरू किया था. क्रिएटिव कंटेंट, गुड लुक्स और अपनी शानदार पर्सनैलिटी की वजह से फैसू टिकटॉक पर क्रांति ले आए थे. देखते ही देखते फैसल शेख इंडिया के सबसे बड़े टिकटॉकर बन गए. टिकटॉक भले ही इंडिया में बैन हो गया है, लेकिन फैसल शेख से वीडियोज अभी भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर वायरल रहते हैं.
टिकटॉक के बाद फैसल अब इंस्टाग्राम पर अपने शानदार रील्स बनाकर फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. फैसल के सभी वीडियो इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते हैं. इंस्टाग्राम पर मिस्टर फैसू की 27 मिलियन की फैमिली उनके हर पोस्ट पर बेशुमार प्यार लुटाती है.
फैसल शेख को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था. लेकिन उन्हें कभी खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट्स की मानें तो फैसू शुरुआत में अपने वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करते थे, लेकिन जब बाद में टिकटॉक आया तो उन्होंने वहां वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए और देखते ही देखते ही वो टिकटॉक के सबसे ट्रेंडिंग स्टार बन गए.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर फैंस की धड़कन बनने वाले फैसल शेख एक समय पर आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं. वह एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे. लेकिन सोशल मीडिया ने फैसू की ऐसी किस्मत चमकाई कि आज उनके पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं. कई फोटोज में फैसू को लग्जरी गाड़ियों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. गाड़ियों के साथ मिस्टर फैसू बाइक्स के भी काफी शौकीन हैं.
सोशल मीडिया के किंग कहे जाने वाले मिस्टर फैसू की किस्मत अब एक बार फिर चमक उठी है. फैसल टीवी के सबसे बड़े और हिट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में शामिल हो रहे हैं. सोशल मीडिया स्टार बनने के बाद अब फैसल रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलकर फैंस के दिलों को फिर से जीतेंगे.
लाखों फैंस फैसू को खतरों के खिलाड़ी शो में खतरनाक और एडवेंचरस स्टंट परफॉर्म करते देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. अब फैंस के चहेते फैसू शो में क्या कमाल करते हैं ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा. तो आप कितना एक्साइटिंग हैं फैसल शेख को खतरों के खिलाड़ी शो में देखने के लिए हमें जरूर बताएं.