scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'तारक मेहता' की माधवी जीती हैं ग्लैमरस लाइफ, जानिए कौन हैं रियल लाइफ पति

मन्दार चंदवादकर, सोनालिका जोशी
  • 1/8

कई साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया है, बल्कि कई स्टार्स को पहचान भी दी है. इन्हीं चंद किरदारों में से एक माधवी भाभी भी हैं. तारक मेहता में माधवी भाभी का रोल सोनालिका जोशी निभाती हैं. 

 सोनालिका जोशी
  • 2/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका जोशी, अत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी बनकर सबका मनोरंजन करती दिखती हैं. पर उनके रियल लाइफ हसबैंड के बारे में कम लोग ही जानते हैं. आइये इसी बात पर एक्ट्रेस के रियल लाइफ हसबैंड के बारे में जान लेते हैं.

सोनालिका जोशी, समीर जोशी
  • 3/8

तारक मेहता शो की माधवी भाभी यानी सोनालिका ने रियल लाइफ में समीर जोशी से शादी की है. समीर और सोनालिका 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. 

Advertisement
सोनालिका जोशी
  • 4/8

सोनालिका की तरह समीर भी एंटरटेनमेंट जगत का हिस्सा हैं और मराठी सिनेमा के लिये काम करते हैं. सोनालिका अकसर ही सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

 सोनालिका जोशी
  • 5/8

माधवी भाभी के किरदार में आप सबने उनका देसी लुक देखा है. पर असल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस और बिंदास हैं. सोनालिका की सोशल मीडिया तस्वीरें उनकी लग्जरी लाइफ की गवाह भी हैं. 

 सोनालिका जोशी
  • 6/8

एक्टिंग के साथ-साथ सोनालिका असल लाइफ में एक बिजनेसवुमन भी हैं. समीर और सोनालिका आलीशान घर के मालिक हैं. इसके अलावा उनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. 

 सोनालिका जोशी
  • 7/8

सोनालिका उन लोगों में से हैं, जो खुलकर जिंदगी जीना जानती हैं. उन्हें जब भी वक्त मिलता है. वो फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं. 

 सोनालिका जोशी
  • 8/8

अब आप बताइये आपको तारक मेहता वाली माधवी भाभी ज्यादा पसंद हैं या फिर रियल लाइफ ग्लैमरस सोनालिका जोशी?

Source - Sonalika Joshi Instagram 

Advertisement
Advertisement