scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दमदार गेम खेला, फिर क्यों बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनने से चूके अभिषेक मल्हान, कहां हुई गलती?

अभिषेक मल्हान
  • 1/13

फुकरा इंसान...उर्फ अभिषेक मल्हान ने जब बिग बॉस ओटीटी- 2 में एंट्री की थी, तो लोगों को लगा था वो ज्यादा टिक नहीं पाएंगे, क्योंकि शो में उनके सामने कई बड़े सितारे थे. लेकिन पहले ही हफ्ते में अपने दबंग एटीट्यूड और बिंदास गेम प्लान से अभिषेक ने बता दिया कि वो सबसे बड़े गेमर हैं. 

अभिषेक मल्हान
  • 2/13

अभिषेक मल्हान बिग बॉस के इतिहास में अब तक के सबसे बेस्ट प्लेयर्स में से एक रहे हैं. उन्होंने डंके की चोट पर खुलेआम अपने दोस्तों का साथ दिया. हर गलत चीज पर बिना डरे अपनी आवाज उठाई, गेम को उन्होंने पूरी शिद्दत और सच्चाई से खेला. लेकिन फिर भी अभिषेक बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर बनने से चूक गए. वो शो के फर्स्ट रनर-अप बने हैं. आइए जानते हैं कौन हैं अभिषेक मल्हान?

अभिषेक मल्हान
  • 3/13

26 साल के अभिषेक मल्हान दिल्ली के रहने वाले हैं. वो एक फेमस यूट्यूबर, म्यूजिशियन और गेमर हैं. सोशल मीडिया पर अभिषेक 'फुकरा इंसान' के नाम से फेमस हैं. 

Advertisement
अभिषेक मल्हान
  • 4/13

अभिषेक ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की है. लेकिन उन्होंने अपना करियर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर बनाया. साल 2019 में उन्होंने यूट्यूब पर फुकरा इंसान के नाम से अपना चैनल बनाया था, तब से अब तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 
 

अभिषेक मल्हान
  • 5/13

अभिषेक का पहला ही वीडियो वायरल हो गया था. उन्होंने अपने पहले वीडियो में 20 रुपये और 600 रुपये के पानी के बीच अंतर के बारे में बताया था. इसके साथ वो रोस्टिंग वीडियोज भी बनाते हैं. अभिषेक के वीडियोज लोगों को इतने पसंद आए कि कम समय में वो सोशल मीडिया की दुनिया के बड़े स्टार बन गए. 

अभिषेक मल्हान
  • 6/13

अभिषेक के यूट्यूब पर 3 अलग चैनल्स हैं. जिनके नाम हैं- फुकरा इंसान लाइव, मल्हान रिकॉर्ड्स और फुकरा इंसान शॉर्ट्स. 
अभिषेक अपने डेयर चैलेंजेस वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वो पब्लिक को चैलेंज देते हैं और जीतने वालों को प्राइज मनी भी ऑफर करते हैं. 

अभिषेक मल्हान
  • 7/13

अभिषेक को मिस्टर बीस्ट के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने तकरीबन 12 म्यूजिक वीडियोज बनाई हैं. अभिषेक का पूरा परिवार व्लॉगर है. उनके भाई निश्यच मल्हान भी एक बड़े यूट्यूबर हैं, जो सोशल मीडिया पर 'ट्रिगर्ड इंसान' के नाम से फेमस हैं. अभिषेक को बिग बॉस का विनर बनाने के लिए निश्यच ने भाई का फर्ज निभाते हुए जी जान लगा दी. लेकिन अफसोस अभिषेक जीत नहीं पाए. 

अभिषेक मल्हान
  • 8/13

अभिषेक की मां डिंपल मल्हान भी यूट्यूबर हैं. यूट्यूब पर वो रोजाना के Vlogs शेयर करती हैं. अभिषेक की बहन प्रेरणा मल्हान भी एक Vlogger हैं. कुल मिलाकर अभिषेक का पूरा परिवार ही यूट्यूब की दुनिया में राज कर रहा है. 

अभिषेक मल्हान
  • 9/13

अभिषेक मल्हान की बिग बॉस जर्नी की बात करें तो उन्होंने पहले हफ्ते से ही शो में अपनी पकड़ बना ली थी. अभिषेक ने घर के हर मुद्दों में अपनी आवाज उठाई. उन्होंने डंके की चोट पर हर चीज पर अपनी राय दी. अभिषेक शो के इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे, जो पूजा भट्ट से भी भिड़ जाते थे. 

Advertisement
अभिषेक मल्हान
  • 10/13

अभिषेक की दोस्ती शो में मनीषा रानी और एल्विश यादव से हुई. उन्होंने दोस्तों की गलतियों पर उन्हें समझाया और उनके गेम को बेहतर बनाने में मदद की. अभिषेक ने अपने बिंदास एटीट्यूड से लाखों फैंस का दिल जीत लिया. अभिषेक नेशनल क्रश बन चुके हैं. 

अभिषेक मल्हान
  • 11/13

हालांकि, दमदार गेम के बावजूद भी अभिषेक ट्रॉफी जीतने से चूक गए और एल्विश ने बाजी मार ली. अभिषेक के हारने की सबसे बड़ी वजह उनका ओवरकॉन्फिडेंस बना, क्योंकि शो के आखिरी के हफ्तों में उन्होंने ये ऐलान कर दिया था कि वही शो जीतने के लायक हैं और बिग बॉस के मेकर्स को उन्हें ट्रॉफी जिताकर अपना फर्ज पूरा करना होगा. अभिषेक ने ये भी बोल दिया था कि उनकी वजह से लाखों लोग बिग बॉस से जुड़े हैं. उन्होंने बिग बॉस का भला किया है. 

अभिषेक मल्हान
  • 12/13

अभिषेक के बड़बोलेपन की वजह से कई लोग उनसे नाराज हो गए. लगता है उनकी ये गलती उनपर भारी पड़ गई. शो में जीत का परचम लहराने का सपना लेकर आए अभिषेक दूसरे नंबर पर रहे. लेकिन कहना पड़ेगा अभिषेक भले ही बिग बॉस ओटीटी-2 हार गए हैं, लेकिन वो जीतना पूरी तरह से डिजर्व करते थे. 
 

अभिषेक मल्हान
  • 13/13

(Photos: Instagram)

Advertisement
Advertisement