बिग बॉस 13 में फैंस का दिल जीतकर लाइमलाइट में आए आसिम रियाज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जब आसिम ने बिग बॉस में एंट्री की थी तब वे एक स्ट्रगलिंग मॉडल/एक्टर थे. उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन अपने शानदार गेम और दमदार पर्सनैलिटी की बदौलत आसिम को लोग जानने लगे. आसिम के बाद अब उनके भाई उमर रियाज बीबी 15 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है.
Congratulations @realumarriaz to be part of #BiggBoss15 Good luck big brother..! pic.twitter.com/qWLRZdldv8
— Asim Riaz (@imrealasim) September 23, 2021
सीजन 13 में जब उमर रियाज शो में अपने भाई आसिम से मिलने आए थे. तभी लड़कियां उनके गुड लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी की दीवानी हो गई थीं. आसिम की वजह से उमर को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
फैंस के बीच उमर रियाज की रियल पर्सनैलिटी देखने की उत्सुकता है. क्या वे आसिम की तरह बीबी हाउस में अपनी धाक जमा पाएंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. उमर बिग बॉस का हिस्सा बने, इससे पहले जानते हैं उनके बारे में दिलचस्प बातें.
उमर रियाज का जन्म 1 जनवरी 1990 को जम्मू में हुआ था. बचपन से ही उमर रियाज का झुकाव मेडिकल स्ट्रीम में रहा. बाद में अपने पैशन को फॉलो करते हुए वे डॉक्टर बने.
उमर ने अपनी स्कूलिंग जम्मू के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की. जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज से उमर रियाज ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. जिसे उन्होंने 2018 में पूरा किया.
उमर रियाज ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर डॉक्टर नौकरी शुरू की थी. 2018 से उमर मुंबई स्थित सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सीनियर डॉक्टर की पोस्ट पर काम करते हैं.
उमर रियाज भी अपने भाई आसिम की तरह फिटनेस फ्रीक हैं. सोशल मीडिया पर उमर की बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें वायरल हैं. उमर के फोटोशूट में उनकी दमदार और हैंडसम पर्सनैलिटी देखने को मिलती है.
उमर रियाज के इंस्टा पर 347k फॉलोअर्स हैं. उमर के हैंडसम लुक्स की लड़कियां फैन हैं. उमर ने अपने भाई आसिम की बिग बॉस जर्नी के दौरान पीआर का काम संभाला था. वे अपने भाई से बेहद प्यार करते हैं. दोनों शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.