scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

2 सिंगिंग शो जीतने से चूके मो. दानिश, क्या इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत सकेंगे?

 मोहम्मद दानिश
  • 1/9

इंडियन आइडल 12 के टॉप 6 में शुमार कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश अपनी शानदार सिंगिंग से जजों और फैंस का दिल पहले ही जीत चुके हैं. इंतजार है अब 15 अगस्त का, जब देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो के विनर के नाम का ऐलान होगा. मोहम्मद दानिश का लक तीसरी बार काम करता है या नहीं ये देखना होगा.

 मोहम्मद दानिश
  • 2/9

मालूम हो कि मोहम्मद दानिश इंडियन आइडल से पहले दो बड़े सिंगिंग शोज का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन दोनों ही बार वे शो का विनर बनने से चूके. इंडियन आइडल मोहम्मद दानिश का तीसरा सिंगिंग रियलिटी शो है. फैंस मोहम्मद दानिश की जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं.

 मोहम्मद दानिश
  • 3/9

दानिश 20 साल की उम्र में लाइमलाइट में आए थे. 2016 में दानिश ने वॉयस ऑफ पंजाब 6 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के फाइनल में पहुंचे थे. मगर वे शो का विनर नहीं बन पाए थे. शो की जर्नी ने दानिश को सिंगिंग में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया.
 

Advertisement
 मोहम्मद दानिश
  • 4/9

फिर साल 2017 में दानिश ने द वॉयस ऑफ इंडिया में पाार्टिसिपेट किया. शो के जज उनकी गायिकी से बेहद इंप्रेस हुए. सभी दानिश को अपनी टीम में लेना चाहते थे, पर दानिश ने नीति मोहन को चुना था. 

 मोहम्मद दानिश
  • 5/9

2017 में ही दानिश ने अपना पहला ऑरिजनल सॉन्ग वी इंडियंस लॉन्च किया. ये गाना दानिश के करियर के लिए गेमचेंजर साबित हुआ. दानिश ने हरियाणवी सिंगिंग में भी लक ट्राई किया. 
 

 मोहम्मद दानिश
  • 6/9

दानिश ने गाना मेरी जान को अपनी आवाज दी. इस गाने में सपना चौधरी ने काम किया. ये गाना जबरदस्त हिट हुआ. 2020 में मोहम्मद ने अपने करियर को नया आयाम देने के लिए इंडियन आइडल पर आने की ठानी. अपनी सिंगिंग के जरिए दानिश जजों के फेवरेट बने हुए हैं.

 मोहम्मद दानिश
  • 7/9

दानिश ने 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की थी. दानिश म्यूजिकल घराने से आते हैं. उनके दादाजी ने 10 साल से ज्यादा समय तक उन्हें संगीत सिखाया. 

 मोहम्मद दानिश
  • 8/9

दानिश की सिंगिंग के दीवाने तो फिल्ममेकर करण जौहर भी हो चुके हैं. इंडियन आइडल के सेमी फिनाले में आए करण जौहर ने दानिश को धर्मा फैमिली में एंट्री दी. इससे पहले दानिश जज हिमेश रेशमिया संग एक गाना भी रिकॉर्ड कर चुके हैं.
 

 मोहम्मद दानिश
  • 9/9

Photos: Mohd Danish Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement