लो जी...नए दिन की शुरुआत उर्फी जावेद के नए लुक के साथ हो गई है. उर्फी हर दिन ही अपने सुपर सिजलिंग लुक्स फैंस संग शेयर करके उनके दिलों को घायल करती हैं. उर्फी ने आज भी फैंस को निराश नहीं किया, एक्ट्रेस ने अपने नए लुक में अपनी गॉर्जियस तस्वीरों के साथ फैंस के दिन को खास बना दिया है.
अगर आपको लगता है कि उर्फी जावेद सिर्फ अतरंगी कपड़ों से ही लाइमलाइट बटोरती हैं, तो आपकी ये गलतफहमी उर्फी के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें देखकर दूर हो जाएगी. उर्फी सिर्फ बोल्ड आउटफिट्स में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी खूब जलवे बिखरेती हैं.
उर्फी ने अब ब्लू नेट की साड़ी में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर करके फैंस को खुश कर दिया है. ज्यादातर शॉर्ट ड्रेस में दिखने वाली उर्फी का साड़ी लुक फैंस के दिलों को जीत रहा है. लेकिन एक बात की दाद देनी होगी, उर्फी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी अपने फैशन सेंस का फ्लेवर एड करके उसे बोल्ड बना ही दी देती हैं. यह बात आपको उर्फी की फोटोज देखकर ही समझ आ जाएगी.
उर्फी ने अपनी साड़ी के पल्लू को फ्रंट साइड पर कैरी किया है. ब्लू साड़ी संग एक्ट्रेस ने येलो ईयररिंग्स को मैचअप किया है. बालों में उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है. न्यूड ग्लॉसी मेकअप में उर्फी डीवा लग रही हैं.
उर्फी जावेद को साड़ी पहनने का कितना शौक है, यह बात वो बिग बॉस ओटीटी में भी बता चुकी हैं. साड़ी पहनकर उर्फी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. साड़ी लुक के साथ उनका कैप्शन में भी फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- तेरी नजर उर्फी, उर्फी, उर्फी....समथिंग समथिंग बर्फी.....
उर्फी की फोटोज पर महज 1 घंटे के अंदर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फोटो के कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी की बौछार आ गई है. एक यूजर ने उर्फी की तारीफ में लिखा- Ufff...एक दूसरे यूजर ने लिखा ब्यूटीफुल. आप भी बताइए आपको उर्फी का ये साड़ी लुक कैसा लगा?