scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शादी के बंधन में बंधीं ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस, कोरोना काल के चलते की कोर्ट मैरिज

शिरीन सेवानी
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस शिरीन सेवानी ने शादी कर ली. कोरोना के चलते शिरीन ने उदयन सचान के साथ कोर्ट मैरिज की. उनकी शादी में फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए.

शिरीन सेवानी
  • 2/7

शादी के बाद शिरीन ने फोटो भी शेयर की. इसके अलावा शिरीन ने शेयर किया- 'मुझे पता ये थोड़ा दुखी करने वाला है लेकिन मौजूदा हालात में हमने सिर्फ कोर्ट मैरिज के जरिए शादी की. हम जरूर से अपने दोस्तों-करीबियों के लिए पार्टी करेंगे जब हालात बेहतर हो जाएंगे.' 

शिरीन सेवानी
  • 3/7

'फिलहाल मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि मैं एक शानदार इंसान से शादी के बंधन में बंधी, हम दोनों ही बहुत उत्साहित हैं अपनी जिंदगी एक साथ शुरू करने को लेकर.' 

Advertisement
शिरीन सेवानी
  • 4/7

उदयन से मुलाकात को लेकर शिरीन का कहना है कि दोनों एक दूसरे से एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मिले थे. संयोग की बात देखिए कि दोनों उस पार्टी में नहीं जाने वाले थे.

शिरीन सेवानी
  • 5/7

शिरीन ने कहा कि दोनों के बीच जो कड़ी उन्हें बांधे रखती है वो है जिंदगी के प्रति नजरिया. हम दोनों अलग होते हुए भी काफी एक जैसे हैं. वह काफी मस्ती करने वाला, सेंस ऑफ ह्मयूमर वाले है और जो मुझे जानते हैं उसे पता है कि मैं दोस्तों के बीच कैसे रहती हूं. यही बात मैंने उसमें भी देखी है. 
 

शिरीन सेवानी
  • 6/7

इसके अलावा हमारी बड़ी बात हमारा अलग-अलग प्रोफेशनल अप्रोच. हम दोनों को जरूरत थी जो कि हमारे कॉम्पलीकेटेड रूटीन और वर्क पैटर्न को समझें. 

शिरीन सेवानी
  • 7/7

उदयन पेशे से एक एयरलाइन कैप्टन हैं. वहीं, शिरीन हिट टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता में कई सालों काम किया. शो में वो हिना खान की देवरानी के रोल में थीं.

शिरीन कहती हैं कि हम दोनों 2020 की हैप्पी एंडिंग इसी के साथ कर रहे हैं और अपनी जिंदगी साथ शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. 
 

Advertisement
Advertisement