टीवी कपल प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे ने अपना 6 साल का रिलेशनशिप खत्म कर लिया है. दोनों का ब्रेकअप लाइमलाइट में है. प्रियंका और अंशुल की मुलाकात टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर 2014 में हुई थी. इसके एक साल बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था.
प्रियंका ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया. इसी के साथ उन्होंने अंशुल पर चीटिंग के आरोप भी लगाए हैं. वहीं अंशुल का कहना है कि ये सब झूठ है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दोनों ने इस बारे में बात की है. एक्ट्रेस ने कहा- 'पिछले हफ्ते मैंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली और इसकी वजह से मुझे तेज बुखार भी आया. वो रात 7 बजे घर से निकला और मुझसे कहा कि वो कुछं घंटों में वापस आएगा. हालांकि, वो अगली शाम वापस आया.'
'मुझे उसकी जगहों के बारे में इंस्टाग्राम स्टोरीज से पता चला और समझ में आया कि वो किसी लड़की के साथ था. मैंने अपने रिलेशनशिप को खत्म करने का फैसला लिया और इस बारे में सोशल मीडिया पेज पर भी डाला.'
आगे एक्ट्रेस ने कहा- 'कुछ समय में ही कई लड़कियों के मेरे पास ये बताने के लिए मैसेजेस आए कि अंशुल ने उन पर चांस मारने की कोशिश की. उन्होंने इस बारे में मुझे पहले इसलिए नहीं बताया कि उन्हें लगा था कि हम दोनों साथ में खुश हैं.'
प्रियंका ने कहा- 'ये सब लंबे समय से हो रहा था. मैं उस स्टैज पर पहुंच गई जहां मुझे अपने लिए कुछ स्टैंड लेना था. जब लोगों ने मुझे अंशुल के बारे में बताया तो मैंने विश्वास नहीं किया और मैं प्यार में पागल थी. वो जहरीला इंसान है और मेरी जिंदगी में बहुत सारी निगेटिविटी का कारण है. ब्रेकअप करने के बाद मैं खुश हूं और लिबरेटेड महसूस कर रही हूं. मैं इससे खुश और मजबूत इंसान के तौर पर बाहर आना चाहती हूं.'
वहीं इस सब के बारे में अंशुल ने कहा- 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत करना पसंद नहीं करता. लेकिन अगर प्रियंका मुझे पर चीटिंग के आरोप लगा रही है तो ये गलत हैं.'
'सामने वाले को इस तरह की बात किसी वेलिडेशन के साथ बोलनी चाहिए. न केवल सामने वाले को नीचा दिखाने के लिए. अगर हम 6 साल साथ रहे तो वहां भावनात्मक थकावट से ज्यादा मेंटल हैप्पीनेस रही होगी. उसने मुझसे इस बारे में बात तक नहीं की. हमें धारणाएं नहीं बनानी चाहिए.'
आगे उन्होंने कहा- 'प्रियंका जो चाहे वो कहने के लिए फ्री है. लेकिन मुझ पर चीटिंग के आरोप लगाना गलत है. वो मेरे प्लान्स के बारे में जानती थी. मैं उसे बेड पर लिटा कर और आराम करने के लिए बोलकर गया था. मैं जिन दोस्तों के पास जा रहा था वो उनके बारे में जानती थी. मैंने उसे ये भी कहा था कि अगर वो कमजोर महसूस करे तो मुझे कॉल करे.'
''वहीं जब मुझे वैक्सीन की डोज लगी थी और मैं बीमार हुआ तो प्रियंका मेरे लिए नहीं थी. तब हमारा झगड़ा हुआ था और वो मेरे आसपास रहना भी नहीं चाहती थी."
''ये कहना आसान है कि मैं दूसरी लड़कियों के साथ पार्टी कर रहा था, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वहां तीन लड़के भी थे. सोशल मीडिया पर कुछ भी डालने के बजाय मुझसे इसके बारे में क्यों न पूछा? वो मुझसे लड़ सकती है, गोवा के लिए निकल सकती है और हफ्तों तक अनरीचेबल हो सकती है - ये कैसे ठीक है?
फोटोज- प्रियंका उधवानी इंस्टाग्राम