हिंदी टीवी सीरियल में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो ने एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. इस शो ने टीवी जगत में सबको पीछे छोड़ा. एक मामले में सबसे आगे रहा. हिना खान जैसे कई बड़े स्टार इसी शो से आज स्टार बने. इस शो में अभी सेकंड जेनरेशन की कहानी चल रही है और जब इसकी शुरुआत हुई थी तो नायरा के लीड कैरेक्टर के लिए कई एक्ट्रेस के पास ऑफर गया था.
बता दें कि नायरा जिसका रोल शिवांगी जोशी निभाया करती थीं. शो में वो फीमेल लीड रोल में हैं. इन दिनों वो शो में सीरत का किरदार निभा रही हैं. नायरा की शो में मौत हो गई है.
इस किरदार का ऑफर रूपल त्यागी को गया था. रूपल को सपने सुहाने लड़कपन से फेम मिला था और उन्हें नायरा का रोल करने का ऑफर हुआ था. जानकारी के मुताबिक, रूपल का स्क्रीन टेस्ट भी हुआ था लेकिन किन्हीं कारणों से बात आगे बढ़ नहीं पाई.
ठीक इसी तरह दिगांगना सूर्यवंशी को भी शो मेकर की ओर से ये रिश्ता क्या कहलाता में नायरा का किरदार करने का ऑफर हुआ था. पर कहा जाता है कि दिगांगना ने उस वक्त एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया था, उसी के चलते उन्होंने शो करने से इनकार कर दिया था.
नायरा के किरदार का ऑफर इशिता दत्ता को भी हुआ था. हालांकि, उनकी और मेकर की आगे कोई बात नहीं बढ़ी. इशिता को अपनी फिल्म दृश्यम से काफी फेम मिला है.
ये रिश्ता क्या कहलाता में सेकंड जेनरेश के लीड कैरेक्टर के लिए जन्नत जुबैर को भी अप्रोच किया गया था. जन्नत एक्टिंग के अलावा टिक टॉक और इंस्टा पर भी काफी फेमस हैं. पर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक के चलते ऑफर को ठुकरा दिया था.
कई साल पहले उतरन के जरिए फेमस होने वाली टीना दत्त को भी नायरा का किरदार ऑफर हुआ था लेकिन वो फिलहाल एक टाइप के शो नहीं करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने मना कर दिया था.