scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'ये है मोहब्बतें' फेम अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, फोटोज हुईं वायरल

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 1/9

टीवी का पॉपुलर शो 'ये हैं मोहब्बतें' फेम अभिषेक मलिक ने गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी संग सात फेरे ले लिए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. 

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 2/9

इनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी रही. 19 अक्टूबर को ये शादी के बंधन में बंधे. इनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी 2-3 दिन पहले शुरू हो गई थी, जिसमें हल्दी और मेहंदी शामिल रहा. 

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 3/9

इस दौरान की अभिषेक मलिक ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि अभिषेक मलिक ने अपना टीवी डेब्यू 'छल शह और मात' से किया था. 

Advertisement
अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 4/9

शादी की फोटो शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, "मिस्टर और मिसेस मलिक." फैन्स अभिषेक की इस पोस्ट पर लगातार कॉमेंट्स कर बधाई दे रहे हैं. यहां तक कि कई टीवी सेलेब्स ने भी इन्हें शुभकामनाएं दी हैं. 

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 5/9

अभिषेक ने शादी के दौरान बेज कलर की शेरवानी पहनी हुई थी, जिसके साथ लाल रंग का सहरा पहना था. वहीं, सुहानी चौधरी ने बेज और पेस्टल कलर का लहंगा पहना हुआ था.

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 6/9

लाइट जूलरी के साथ न्यूड मेकअप किया था. साथ ही लाल रंग का चूड़ा पहना था. दोनों ही कैमरे में देखकर पोज दे रहे थे. अभिषेक ने हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं, जिसमें वह सुहानी चौधरी को किस भी करते नजर आ रहे हैं. 

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 7/9

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक मलिक आखिरी बार सीरियल 'पिंजरा खूबसूरती का' में नजर आए थे. इसके अलावा यह 'कहां हम कहां तुम', 'कैसी ये यारियां' और 'पुनर्व‍िवाह एक नई उम्मीद' में नजर आ चुके हैं. 

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 8/9

दिव्यांका त्रिपाठी के साथ इन्होंने रोहन श्रीवास्तव का किरदार निभाया था. घर-घर में इन्होंने सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से नाम कमाया. इस सीरियल में करण पटेल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे.  

अभिषेक मलिक, सुहानी चौधरी
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- abhishek__malik)

Advertisement
Advertisement
Advertisement