शो ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस शिरिन मिर्जा हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से सगाई कर ली हैं. ये सगाई दो दिन पहले हुई. सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की फोटोज वायरल हैं.
शिरिन की सगाई में क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए. एक्ट्रेस और शिरिन की को-स्टार रहीं कृष्णा मुखर्जी ने भी इस फंक्शन के कई फोटोज शेयर किए हैं.
शिरिन ने सगाई के लिए ब्लू कलर का लहंगा और पिंक दुप्ट्टा कैरी किया. इसकी के साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी टीमअप की. पूरे लुक में शिरिन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं हसन व्हाइट ब्लैजर, पिंक शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम दिखें. हसन ने घुटनों के बल बैठकर अपनी लेडी लव शिरिन को प्रपोज भी किया. उनकी सगाई सेरेमनी काफी प्राइवेट रही.
बता दें कि शिरिन और हसन मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे और दोनों के बीच बातचीत तब शुरू हुई जब शिरीन चार्जर ढूंढ़ रही थीं. फरवरी महीने में हसन ने शिरिन को प्रपोज किया था.
शिरिन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को शो ये है मोहब्बतें में देखा गया था. इस शो में वो करण पटेल और अली गोनी की बहन सिमरन के रोल में थीं.
अपनी शादी की शॉपिंग को लेकर शिरिन ने कहा- मैंने मल्टीकलर का लहंगा खरीदा है. मैंने कुछ गाउन लिए, जिन्हें मैं छोटे फंक्शन के लिए पहन सकती हूं. मैं सभी ट्रेडिशनल ड्रेसेज में कुछ राजस्थानी टच लेने की कोशिश की है.