scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह

शिरीन मिर्जा और कृष्णा मुखर्जी
  • 1/12

टीवी के मोस्ट फेमस शो ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा शादी के बंधन में बंध गई हैं. शिरीन ने अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज संग निकाह करके हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है. शिरीन और हसन सरताज ने ट्रेडिशनल मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार, अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया है. 

शिरीन मिर्जा हसबैंड के साथ
  • 2/12

शिरीन और हसन की शादी जयपुर में शनिवार 23 अक्टूबर को हुई. कपल की ग्रैंड वेडिंग के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  
 

शिरीन मिर्जा हसबैंड के साथ
  • 3/12

शिरीन के निकाह में ये मोहब्बतें शो की स्टारकास्ट ने भी शिरकत की. शिरीन के स्पेशल डे पर अली गोनी, दिव्यांका त्रिपाठी, कृष्णा मुखर्जी काफी एन्जॉय करते हुए नजर आए. 

Advertisement
शिरीन मिर्जा
  • 4/12

एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिरीन के निकाह के कई फोटोज और वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. 
 

शिरीन मिर्जा
  • 5/12

रेड कलर के लहंगा चोली में दुल्हन के अवतार में शिरीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शिरीन ने रेड हेवी लहंगा चोली के साथ गोल्डन ज्वेलरी कैरी किया है. 
 

शिरीन मिर्जा
  • 6/12

शिरीन ने हेवी नेकलेस के साथ गोल्डन ईयर रिंग्स, मांग टीका और गोल्डन झूमर के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है. 

शिरीन मिर्जा और अली गोनी
  • 7/12

इस फोटो में टीवी एक्टर अली गोनी एक भाई बनकर शिरीन को लाल चुन्नी पहना रहे हैं. अली गोनी शिरीन की शादी में काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

शिरीन मिर्जा
  • 8/12

यह फोटो शिरीन के निकाह के समय की है. फोटो में शिरीन निकाह की कुबूलियत के बाद दस्तावेजों पर साइन करते हुए नजर आ रही हैं. 

हसन सरताज
  • 9/12

इस फोटो में शिरीन के हसबेंड दूल्हा बनकर काफी खुश लग रहे हैं. हसन सरताज की शादी के खास मौके पर उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें कंधे पर उठाया हुआ है. 

 

 

Advertisement
शिरीन मिर्जा
  • 10/12

यह तस्वीर शिरीन और हसन के निकाह के बाद की है, जब निकाह के बाद दोनों को स्टेज पर एक साथ बैठाया गया. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

शिरीन मिर्जा
  • 11/12

शादी की इस तस्वीर में दुल्हन बनी शिरीन शर्माती हुई नजर आ रही हैं. पलकें झुकाएं शिरीन के चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान इस बात को जाहिर कर रही है कि वो अपनी जिंदगी के नए चैप्टर में कदम रखकर कितनी खुश हैं. 

शिरीन मिर्जा
  • 12/12

फोटो क्रेडिट- कृष्णा मुखर्जी इंस्टाग्राम स्टोरी

Advertisement
Advertisement